एशिया कप का खुमार सब पर चढ़ने लगा है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू होने वाला है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हालांकि 14 सितंबर को है। मगर उससे पहले दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी दुबई के आईसीसी अकैडमी के ग्राउंड पर अभ्यास करते हुए दिखाई दिए। दोनों टीमों की प्रैक्टिस के लिए एक ही मैदान था बस नेट अलग-अलग थे इस बीच ऐसी रिपोर्ट है कि एक ही मैदान पर प्रैक्टिस के बावजूद भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया।
जानकारी के मुताबिक एक ही मैदान पर प्रैक्टिस के बावजूद भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने की वजह उनके एक दूसरे से मुलाकात ना होना हो सकता है । हालांकि पाकिस्तान की टीम जब दुबई के आईसीसी एकेडमी पहुंची तो उसे वक्त वहां टीम इंडिया प्रैक्टिस पहले से कर रही थी पाकिस्तान खिलाड़ियों ने नेट पर पसीना बहाते भारतीय खिलाड़ियों को देखा भी उसके बाद वह अपनी ट्रेनिंग और ड्रिलिंग में लग गए।
आपको बता दे कि पाकिस्तान की टीम 6 सितंबर की शाम 7:00 के बाद दुबई के आईसीसी एकेडमी पहुंची थी उनके वहां पहुंचने का मकसद एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज के फाइनल के लिए खुद को ट्रेंड करना था। एशिया कप का शुरुआत 9 सितंबर से है उससे पहले भारत अपने अभियान में जुट गए हैं जहां 10 सितंबर को भारत का आगाज होगा। वहीं पाकिस्तान टीम 12 सितंबर को अपना दूसरा मैच खेलेगी। उसके बाद 14 सितंबर को भारत पाकिस्तान एशिया कप 2025 के अपने-अपने दूसरे मैच में आमने-सामने होंगे या मैच दुबई में खेला जाना है।
आपको बता दे कि एशिया कप का आयोजन इस बार T20 फॉर्मेट में हो रहा है। इस फॉर्मेट में खेले एशिया कप के मुकाबले में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलडा पाकिस्तान पर भारी है। दोनों टीम में अब तक तीन बार T20 एशिया कप में आमने-सामने हुई है जिस पर दो बार भारत जीता है और एक बार पाकिस्तान।
इसे भी पढ़े:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए