NDA Sammelan: सांसद संजय जायसवाल बोले – इस बार 225 सीटों के साथ बनाएँगे मजबूत सरकार, कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना
NDA Sammelan
बेतिया से खबर है जहां बेतिया विधानसभा क्षेत्र के बापू सभागार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, बेतिया सांसद डॉ. संजय जयसवाल तथा बिहार सरकार की मंत्री एवं स्थानीय विधायक रेणु देवी मौजूद रहीं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मे NDA 225 सीटों के साथ फिर से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास निरंतर जारी है और आने वाले समय में इसे और गति मिलेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाएँ और जनजागरण अभियान को और तेज़ करें। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही और सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनाई जाएगी।

कांग्रेस पर जमकर बरसे संजय जायसवाल -कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान डॉ. संजय जायसवाल ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी के चाचा पाकिस्तान को अपना घर बताते हैं, तो ऐसे परिवार से देशभक्ति की उम्मीद नहीं की जा सकती।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान की तारीफ कर देश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं। सांसद ने कहा कि जनता ने इस मानसिकता को कई बार नकारा है और तीन बार हार चुकी कांग्रेस आने वाले चुनावों में भी जनता से बार-बार खारिज होगी।कांग्रेस पर जमकर बरसे संजय जायसवाल -कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान डॉ. संजय जायसवाल ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी के चाचा पाकिस्तान को अपना घर बताते हैं, तो ऐसे परिवार से देशभक्ति की उम्मीद नहीं की जा सकती।
NDA में क्या चल रहा है-
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान की तारीफ कर देश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं। सांसद ने कहा कि जनता ने इस मानसिकता को कई बार नकारा है और तीन बार हार चुकी कांग्रेस आने वाले चुनावों में भी जनता से बार-बार खारिज होगी।
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/anurag-thakur-press-conference-comment-on-congress-leader-rahul-gandhi/