Niti Aayog Internship: नीति आयोग में इंटर्नशिप करने का मौका,10 अक्टूबर तक आवेदन करें

niti aayog

Niti Aayog Internship: भारत सरकार के थिंक टैंक यानी की नीति आयोग के साथ इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका है। इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार के तमाम विभागों सेक्टरों में इंटर्न के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा। इस इंटर्नशिप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा यह आवेदन ऑनलाइन 10 अक्टूबर तक किया जा सकता है।

Niti Aayog Internship

चलिए जानते हैं नीति आयोग के इंटर्नशिप प्रोग्राम में कैसे शामिल हो सकते हैं चयनित अभ्यर्थियों को किन क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा । नीति आयोग ने अपने इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 में शामिल होने के लिए कुछ शर्ते रखे हैं जिसके तहत शर्तों का पालन करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं।

इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। 12वीं साइंस कॉमर्स ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं ।वहीं इसी तरह आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भारत या विदेश में किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट में ग्रेजुएशन में रजिस्टर होना चाहिए जैसे कि ऐसे छात्र जो ग्रेजुएशन का दूसरा साल है जिनका या फिर चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देनी है इसके साथ ही उनकी 12वीं में काम से कम 85 फीस दी नंबर होने चाहिए।

वही दूसरी और इंटर्नशिप के लिए पीएचडी और पोस्ट ग्रेजुएशन में पहले और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ऐसे छात्रों के लिए ग्रेजुएशन में 70 फीस दी से कम नंबर नहीं होने चाहिए इंटर्नशिप के लिए ऐसे छात्रों के आवेदन में भी विचार किया जाएगा जिन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दी है और रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनके सभी समेस्टर में 70 20 दी से अधिक नंबर होने चाहिए।

नीति आयोग इंटर्नशिप प्रोग्राम (Niti Aayog Internship) के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नई दिल्ली में काम करना होगा। इंटर्नशिप प्रोग्राम 6 महीने तक चलेगा हालांकि इंटर्नशिप पूरा होने वाले अभ्यर्थियों को कोई सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है आवेदन 10 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख