Karva Chauth Festival: भोपाल, 10 अक्टूबर 2025, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित अपने निवास पर करवा चौथ पर्व को पूरे पारंपरिक विधि-विधान के साथ मनाया। इस अवसर पर श्री चौहान ने पूजन-अर्चन कर करवा चौथ की कथा सुनाई और आरती की।
Karva Chauth Festival
चंद्रोदय होने पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान ने परंपरा के अनुरूप चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित किया तथा छलनी के माध्यम से चंद्र दर्शन कर अपने पति श्री शिवराज सिंह चौहान के चरणों से आशीर्वाद प्राप्त किया। (Karva Chauth Festival)
परिवार की बहुओं ने भी रखा व्रत
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की पत्नी श्रीमती अमानत चौहान और छोटे पुत्र कुणाल चौहान की पत्नी श्रीमती रिद्धि चौहान ने भी इस अवसर पर करवा चौथ का व्रत रखा। पूरे परिवार ने एक साथ बैठकर पूजन किया और पारंपरिक रीति से करवा चौथ पर्व की रस्में निभाईं।
यह पहला अवसर है जब दोनों बेटों के विवाह के बाद पहला करवा चौथ का व्रत परिवार ने एक साथ मनाया।
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/badrinath-dham-tourist-make-record-uttarakhand-cm-pushkar-singh-dhami/