Namo Bharat Exhibition: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया सिविल लाइंस प्रबुद्धजन सम्मेलन का आगाज, नमो भारत प्रदर्शनी का भी किया शुभारंभ

Namo Bharat Exhibition: विधायक गोपाल शर्मा के संयोजन में सोडाला स्थित प्रतिष्ठा बैंक्वेट में हुआ आयोजन, सांसद मंजू शर्मा, जिलाध्यक्ष अमित गोयल और पद्मभूषण देवेंद्र झांझड़िया भी रहे मंचासीन

विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर जंक्शन को वोकल फॉर लोकल से जोड़ने का किया आग्रह, केंद्रीय और सैनिक विद्यालयों की तर्ज पर रेलवे स्कूल, आकाशवाणी परिसर के कायाकल्प और आधुनिकीकरण की भी रखी मांग

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बोले – स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन में गिलास का पानी तो नहीं हिला लेकिन दुनिया हिल गई, यही है आत्मनिर्भरता की असली पहचान, आज 99 फीसदी फोन भारत में बन रहे हैं