Chhath Puja Song Railway Station: देश की राजधानी दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशन जैसे की नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर इन दोनों छठ महापर्व की रौनक देखते ही बन रही है । ट्रेनों की आवाजाही के बीच आपको बता दें कि अब रेलवे स्टेशन पर छठी मैया के गीतों की गूंज भी सुनाई दे रही है। रेलवे की इस पहल ने न केवल यात्रियों का मन मोह लिया है बल्कि घर लौटने वाले लोगों के लिए यात्रियों के लिए यह पल भावनाओं से भरा अनुभव बन गया है।
Chhath Puja Song Railway Station
गौरतलब है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जहां यात्रियों का तांता लगा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर छठ के लोकगीतों जैसे कि अंगना में…. और पहिले पहिल हम कइलि छठ मैया ब्रत तोहार…जैसे गीतो ने माहौल को रेलवे स्टेशन पर भक्ति में बना दिया है।
यात्री ट्रेन की प्रतिष्ठा के दौरान इन गीतों पर गुनगुनाते हुए दिखाइए दे रहे हैं। स्टेशन परिसर को पारंपरिक सजावट से सजाया गया है ताकि यात्रियों को अपने घर जैसा माहौल रेलवे स्टेशन पर मिल सके।
आपको बता दें कि बिहार झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ बढ़ गई है ।इसको देखते हुए रेलवे के मुताबिक छठ महापर्व के मद्देनजर अतिरिक्त ट्रेन और इसके अलावा कोचो की भी व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को घर पहुंचने में कोई परेशानी ना हो।
वहीं दूसरी ओर अब बात करते हैं आनंद विहार रेलवे स्टेशन की जहां पर छठ की छठा कुछ काम नहीं है रेलवे स्टेशन पर भीड़ संभालने के लिए खास व्यवस्था की गई है। प्लेटफार्म पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यात्रियों के लिए अतिरिक्त हेल्प डेस्क भी लगाए गए हैं। यहां भी स्पीकरों से पारंपरिक छठ भजनों की गीत सुनाई दे रहे हैं जिससे घर जाने की खुशी और बढ़ जाती है। महिलाओं और पुरुषों के चेहरे पर अपने गांव लौट कर घाट पर पूजा करने की उत्सुकता साफ तौर पर दिखाई दे रही है कई यात्रियों का ऐसा कहना है कि साल भर के बाद इस पर्व का घर लौटना उनके लिए काफी सुखद रहता है।
छठ महापर्व पर लोगो की भीड को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन भी रेलवे की ओर शुरू की गई जिससे दिल्ली से बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड पंजाब हरियाणा की यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी। रेल प्रशासन के मुताबिक आनंद विहार टर्मिनल, नई दिल्ली अमृतसर, लुधियाना ,जालंधर, फिरोजपुर से पटना दरभंगा ,सहरसा ,कटिहार ,मुजफ्फरपुर ,गोरखपुर और सीतामढ़ी समेत कई जगहों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग चलाई गई है । इनमें से प्रमुख रूप से आनंद विहार दरभंगा नई दिल्ली दरभंगा नई दिल्ली गोरखपुर आनंद विहार भागलपुर सीतामढ़ी आनंद विहार शामिल है यह ट्रेन आपको बता दे की अलग-अलग समय पर रवाना होगी ।
इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/rail-bhawan-war-room-rail-minister-ashwini-vaishnaw/
Reported By Mamta Chaturvedi

