राष्ट्रीय एफपीओ समागम 2025 का आगाज-शिवराज सिंह चौहान

दो दिवसीय आयोजन 30–31 अक्टूबर को एनसीडीसी एवं एनसीयूआई परिसर, हौज़ खास, नई दिल्ली में

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में 10,000 एफपीओ के गठन और संवर्धन की महत्वाकांक्षी योजना को मिली हैं सफलता

एफपीओ समागम में शामिल होंगे 24 राज्यों व 140 जिलों के 500+ प्रगतिशील किसान, कार्यान्वयन एजेंसियां एवं सीबीबीओ

267 एफपीओ अपने कृषि, जैविक, मूल्यवर्धित और पारंपरिक उत्पादों की लगाएंगे प्रदर्शनी

हौजखास स्थित एनसीडीसी परिसर में 57 स्टॉल्स पर FPO के सदस्य किसानों से सीधा संवाद करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह

“एक भारत–एक कृषि” की भावना को साकार करते हुए विभिन्न राज्यों के एफपीओ एक मंच पर जुटेंगे

नवाचार, जल उपयोग दक्षता, प्राकृतिक खेती, बाजार संपर्क, डिजिटल मार्केटिंग, एगमार्क प्रमाणन व शहद उत्पादन सहित विभिन्न विषयों पर तकनीकी सत्र व पैनल डिस्कशन भी

उत्कृष्ट एफपीओ, सीबीबीओ व एजेंसियों को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह करेंगे सम्मानित

समागम के ज़रिए क्रेता-विक्रेता मीटिंग से सीधे बाजार संपर्क के नए अवसर बनाएंगे FPO