Bihar Second Phase Voting: लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव, वोट दें, अपनी भागीदारी निभाएं : नीतू नवगीत

Bihar Second Phase Voting

Bihar Second Phase Voting: बिहार विधानसभा के लिए कराए जा रहे चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा।

Bihar Second Phase Voting

मतदाता जागरूकता अभियान की स्वीप आइकॉन डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार के मतदाताओं से आग्रह किया है कि जिस प्रकार का उत्साह प्रथम चरण के मतदान के दौरान सभी ने दिखाया है, वैसा ही उत्साह दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी दिखाएं।


दूसरे चरण के दौरान बिहार राज्य में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा। 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाताओं की सूची तैयार है जिन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। इसके लिए 45399 बूथ तैयार किए गए हैं। चुनाव आयोग और प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है, लेकिन जनता की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है।

स्वीप आइकॉन नीतू नवगीत ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव है। जन-जन की भागीदारी से ही यह महापर्व यादगार और शानदार बनता है। इस महापर्व से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। उन्होंने सभी मतदाताओं से कहा कि मिलजुल कर मतदान करें और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाएं। हर मतदाता महत्वपूर्ण है और हर वोट कीमती है। लोकतंत्र में अपनी ताकत दिखाएं। मतदान बूथ पर आकर अपना कर्तव्य निभाएं तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था के सबसे बड़े अधिकार का प्रयोग करते हुए अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करें।

चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप आइकॉन के रूप में प्रतिष्ठित लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है। बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत को चुनाव आयोग ने पटना जिले का स्वीप आइकॉन बनाया है। 6 नवंबर को 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 64.66% लोगों ने मतदान किया था। नीतू नवगीत ने उम्मीद जताई कि दूसरे चरण में और अधिक संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आगे आएंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएंगे।

इसे भी पढे़-CM Yogi Janata Darbar: जरूरतमंद को मिलेगा आवास, बिटिया की शादी में होगी मदद : सीएम योगी