IITF 2025: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 24 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य दिवस : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शिरकत और उद्घाटन

IITF 2025: नई दिल्ली, 24 नवंबर।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 आज छत्तीसगढ़ की संस्कृति, हस्तशिल्प और विकास यात्रा का साक्षी बनने जा रहा है। मेले में आज छत्तीसगढ़ राज्य दिवस का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शाम 5 बजे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

IITF 2025

प्रगति मैदान स्थित हॉल नंबर 2, पहली मंज़िल में तैयार किया गया छत्तीसगढ़ पवेलियन इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ राज्य की समृद्ध जनजातीय कला, वन–उत्पाद, पारंपरिक हस्तशिल्प और उभरते पर्यटन स्थलों को आधुनिक तकनीक के साथ प्रदर्शित किया गया है। पवेलियन में डिजिटल डिस्प्ले, लाइव आर्ट क्राफ्ट और बस्तर की धरोहर पर आधारित विशेष सेक्शन बड़ी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित कर रहे हैं।

राज्य दिवस समारोह भारत मंडपम के एम्फीथियेटर में आयोजित होगा, जहाँ छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ—गौर नृत्य, राऊत नाचा, सुवा नृत्य, भोजली, कर्मा और गौरा-गौरी—मंचित की जाएँगी। ये कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति और जनजातीय परंपराओं की असली झलक पेश करेंगे।

इसे भी पढे:-सपने में कुत्ता देखना कैसा होता है क्या आप जानते है ?