Beti Bachao Beti Samman: मुख्य अतिथि सांसद ममता मोहंता कार्यक्रम में शामिल हुईं
Beti Bachao Beti Samman
नई दिल्ली, 2 दिसंबर 2025 — GOADH फाउंडेशन द्वारा कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज डॉ. बी.आर. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए गणमान्य अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और NGO प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता मोहंता, सांसद (राज्यसभा) एवं चेयरपर्सन – GOADH फाउंडेशन ने सभा को संबोधित करते हुए नारी सम्मान, बेटियों की सुरक्षा और समान अधिकारों पर जोर दिया।
सुश्री ममता मोहंता ने कहा GOADH फाउंडेशन ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटियों की सुरक्षा और महिला समानता के लिए राष्ट्रीय मिशन शुरू किया है। अभियान का लक्ष्य है हर बेटी तक शिक्षा, सम्मान और समान अवसर पहुंचाना, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। फाउंडेशन देशभर में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बेटियों को बचाने और सशक्त बनाने का संकल्प लेता
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख हस्तियाँ
- ममता मोहंता, सांसद (राज्यसभा) एवं चेयरपर्सन – GOADH फाउंडेशन
- पूंगुलेटी सुधाकर रेड्डी, भाजपा राष्ट्रीय सह प्रभारी (तमिलनाडु एवं कर्नाटक)
- पी. बालाराम नाइक, सांसद (लोकसभा)
- धुल्लू महतो, सांसद (धनबाद)
- प्रो. डॉ. गीता सिंह, निदेशक – दिल्ली विश्वविद्यालय
- अश्लेषा रेड्डी, प्रतिष्ठित उद्यमी
- कालीचरण सिंह, सांसद (चतरा)
- सुजीत कुमार, सांसद उड़ीसा
तथा देशभर से आए समाजसेवी और NGO प्रतिनिधि
🔹 मुख्य कार्यक्रम बिंदु
✔ कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध अभियान का शुभारंभ
✔ बेटियों की सुरक्षा एवं समान अधिकारों को लेकर सामूहिक शपथ
✔ स्कूल–कॉलेज आउटरीच ड्राइव एवं जन-जागरूकता अभियान की घोषणा
✔ सामाजिक संगठनों, युवाओं और समुदायों को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प
🔹 नेतृत्व के संदेश
सुश्री ममता मोहंता, सांसद एवं चेयरपर्सन, GOADH फाउंडेशन:
“बेटी बोझ नहीं, वरदान है। इस अभियान को गाँव–गाँव और हर परिवार तक लेकर जाएंगे।”
वेंकटा के. गंजम, महासचिव, GOADH फाउंडेशन:
“सरकारी निकायों, NGOs और युवाओं के सहयोग से यह अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन बनेगा।”
🔹 चलिये जानते है GOADH Foundation क्या है ?
GOADH फाउंडेशन की स्थापना अम्बेसडर ऑफ पीस डॉ. मोहम्मद निजामुद्दीन द्वारा की गई है। संगठन महिलाओं और बालिकाओं के अधिकार, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है तथा जागरूकता, शिक्षा और सामुदायिक पहलों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देता है।
इसे भी पढे़:-Khadi Mahotsava: खादी महोत्सव में 3.20 करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री, पिछले वर्ष से 42% की वृद्धि

