Vande Bharat Sleeper: देश को मिली पहली स्लीपर वन्दे भारत,पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Sleeper: इंतजार  खत्म हुआ।पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा से वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरि  झंडी।।

Vande bharat sleeper

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से हावड़ा  और गुवाहाटी के बीच चलने वाली वन्दे भारत को भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह ट्रेन न केवल लंबी दूरी की यादगार के साथ आरामदायक बनेगी बल्कि उत्तर पूर्व और बंगाल के बीच कनेक्टिविटी का नया अध्याय को भी लिखेंगी।

इस उद्घाटन के साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदा में 3250 करोड रुपए से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जो न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार को देश के बाकी हिस्सों से भी जोड़ेंगे।

अब तक देश भर में केवल चेयर कर वंदे भारत चल रही थी जिसमें बैठकर सफर करना होता था पहली बार स्लीपर कोच वाली बंदे भारत को ट्रैक पर उतार गया है अधिकतम क्षमता ककी अगर बात करें तो इस ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए रिजाइन किया गया है। संचालन गति वर्तमान में यह ट्रैक 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, इससे समय की भी बचत होगी।  हावड़ा गुवाहाटी मार्ग पर यात्रा का समय लगभग 2.5 घंटे में काम हो जाएगा।

वंदे भारत स्लीपर की खासियत की बात करें तो आरामदायक बर्थ कीटाणु नाशक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ऑटोमेटिक दरवाजे हैं, स्मार्ट वॉशरूम भी इसमें दिया गया है। इमरजेंसी टॉकबैक भी लगाया गया है यानी की आपातकालीन स्थिति में यात्री सीधे लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर से  संवाद कर सकेंगे। इसके अलावा वंदे भारत स्लीपर भारत के लिए तीन श्रेणियां का किराया निर्धारित किया गया है जिसमें फर्स्ट एसी का किराया ₹3600 होगा सेकंड एसी का किराया 3000 और थर्ड एसी का किराया 2300 रुपए होगा ।

अब बात करते हैं पर्यटन धार्मिक व्यवसाय की हावड़ा से कामाख्या तक चलने वाली यह ट्रेन का केवल आम यात्रियों के लिए ही बेहतर और वरदान साबित नही होगा बल्कि धार्मिक पर्यटन यानी कि कामाख्या मंदिर और उत्तर बंगाल की चाय और पर्यटन उद्योग को भी और भी ज्यादा गति प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई अमृत भारत ट्रेन उत्तर बंगल के सुदूर क्षेत्रों को भारत के बाकी हिस्सों से जोडकर विकास के नए द्वार खोलेंगी।

इसे भी पढे:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी

Reported By Mamta Chaturvedi