Kapil Dev Agarwal: मुजफ्फरनगर,23 जनवरी।मंत्री कपिल देव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर के विकास का खाका खिंचा। मुज़फ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव ने रेलवे,सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुजफ्फरनगर शहर की सड़कों अंडरपास व पुलों से संबंधित कार्यों की प्रगति, तकनीकी पहलुओं और जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक वार्ता की गई।
Kapil Dev Agarwal
मंत्री कपिल देव ने बताया कि रेलवे के अधिशासी अधिकारी आर के उप्पल व सेतु निगम के अधिशासी अधिकारी ऋत्विक श्रीवास्तव के साथ जानसठ रोड फ्लाई ओवर,भोपा रोड फ्लाई ओवर का स्थलीय निरीक्षण किया।
कपिल देव ने कहा कि वर्षों से लंबित श्री राम कॉलेज के पास रेलवे फाटक पर अंडर पास का कार्य जल्द ही शुरू होगा,इसके अतिरिक्त नगर में जाम को देखते हुए दोपहिया वाहनों व ई रिक्शाओं के लिए जानसठ पुल व भोपा पुल के नीचे भी अंडर पास का निर्माण कराया जाएगा जिससे आम जनमानस को जाम से निजात मिल पाए।
मंत्री कपिल देव ने प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय श्रीवास्तव को सड़क निर्माण में कार्य की गुणवत्ता व दक्षता पर जोर देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर रेलवे के अधिशासी अधिकारी आर. के. उप्पल,सेतु निगम के अधिशासी अधिकारी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव व लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समन्वय के साथ कार्यों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया।

