बुढाना, मुजफ्फरनगर, यूपी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुजफ्फरनगर के बुढाना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हउए कहा कि 5 वर्ष पहले इस मुजफ्फरनगर की क्या स्थिति थी, दंगो की आग में झोंक दिया गया था,तुष्टिकरण राजनीति करते हुए कांधला,कैराना से पलायन हो गया था। मैं सांसद रहते हुए पहला व्यक्ति था जिसने संसद में आवाज़ उठाया था। सचिन गौरव की इसलिए हत्या कर दी गई थी, जिन्होंने बहन की इज्जत के लिए आवाज़ उठाई थी। तब दो लड़कों की जोड़ी कहां थी.? क्या सचिन गौरव जाट नही थे क्या ? जब किसानों पर बर्स्ट फायरिंग हुई थी तो वो किसान जाट नहीं थे ?
तब अखिलेश तांडव लखनऊ में बैठ कर क्या कर रहे थे,मैं यही याद दिलाने आया हूँ. उस समय जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाने आये संजीव बालियान, सुरेश राणा, विक्रम सैनी को जेल में डाल दिया था। आपको दंगा रोकने वाली दमदार सरकार चाहिए, या दंगा करवाने वाली दुमदार सरकार चाहिए। आज चुनाव घोषित हुए तो ये सभी बिल से निकलकर फुफकार मारने आ गए हैं, मैंने यही कहा था कि इनकी गर्मी दस मार्च बाद शांत करवा देंगे। दस मार्च बाद इन्ही दंगाइयों के गले मे तख्ती डालकर थाने के सामने नाक रगड़वाने का काम करेगी। उन दंगाइयों के घरों पर बुलडोज़र वैसे ही चलेगा। दंगाइयों,अपराधियों, माफियाओ के लिए डबल इंजन सरकार खतरा है,अगर छेड़ा तो छोड़ेंगे नही, ये उनका गर्म खून कहां चला गया था जब सचिन गौरव की हत्या हुई। हमारी सरकार ने उस समय के मुकदमों को वापस लिया,क्योंकि वो मुकदमे झूठे थे।
रिपोर्ट- आदेश सैनी