एन बीरेन सिंह एक बार फिर मणिपुर के मुख्यमंत्री बनेंगे ।मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 10 दिन बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए विश्वजीत सिंह और वाई खेमचंद भी दावेदारी कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्री एवं पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण ने कहा कि विधायक दल की बैठक में एन वीरेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से नेता चुना गया है यह अच्छा निर्णय था। एन बीरेन सिंह मणिपुर में स्थाई और उत्तरदायित्व वाली सरकार सुनिश्चित करेंगे ।मोदी सरकार पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान दे रही है।
गौरतलब है कि मणिपुर विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को हुआ था ।बीजेपी को राज्य में 32 सीटों पर जीत हासिल हुई है, उसे 11 सीटों का फायदा हुआ है और वह अपने बलबूते सरकार बनाने की स्थिति में है।