प्रमोद सावंत ने सोमवार को दूसरी बार लगातार गोवा के सीएम पद की शपथ ली। गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन ने श्याना प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सावंत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमोद सावंत 2017 में उस समय के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर के निधन के बाद सीएम बनाये गये थे। इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमितशाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
प्रमोद सावंत तीसरी बार विधायक चुने गये हैं। वो विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं। मार्च 2019 में इनको पहली बार सीएम बनाया गया था। प्रमोद सावंत पेशे से एक आयुर्वेद चिकित्सक भी हैं।
प्रमोद सावंत के अलावा पूर्व सीएम प्रताप सिंह राणे के बेटे विश्वजीत राणे को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। विश्वजीत राणे वालपोई सीट से विधायक बने हैं। ये चौथी बार विधायक चुने गये हैं। इसके अलावा रवि नाईक, निलेश कब्रल, सुभाष शिरोडकर, माविन गुदिन्हो को भी शपथ दिलाई गई।