बांदा, यूपी। ओबीसी बाहुल्य बुंदेलखंड में कांग्रेस से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है। आज बांदा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कालिंजर दुर्ग स्थित नीलकंठ भगवान के दर्शन किए। बता दें कि बघेल बांदा में 2 दिन रहेंगे इस दौरान वह पदाधिकारियों के साथ बैठकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल अपने 2 दिन के दौरे में बांदा पहुंचे हैं। बांदा पुलिस लाइन में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद बघेल ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में स्थित नीलकंठ महादेव के दर्शन करने पहुंचे। बांदा पहुंचे बघेल ने बताया कि मध्य प्रदेश के हिस्से में आने वाले बुंदेलखंड में वह पहले भी काम कर चुके हैं। इसलिए उन्हें यूपी चुनाव से पहले बुंदेलखंड का ऑब्जर्वर बनाया गया है। जिसके तहत वह 2 दिन बांदा में रहेंगे। यहां पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे साथ ही रणनीति तैयार करेंगे। बता दें कि वह यहां पटेल समुदाय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कांग्रेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ओबीसी चेहरे के रूप में बुंदेलखंड में आगे करना चाहती है। कयास लगाए जा रहे हैं की प्रियंका गांधी के बुंदेलखंड कैंपेन से पहले उनकी रणनीति बनाने के लिए बघेल वाला पहुंचे हैं।