मिर्जापुर, यूपी। आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी के कल्याण, विश्व शांति की प्रार्थना मां से किए। कल राजस्थान में हुए घटना में महिला और उसके बच्चों के जीवन बचाने वाले पुलिस कर्मी के बहादुरी की प्रसंशा किए ।
विंध्याचल में आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोक कल्याण, सभी के सभी के लिए मां से आशीर्वाद मांगा मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से राजस्थान में घटना हुई वह अत्यंत दुखद है, सामूहिक रूप से पत्थर फेंकने और आग लगाने की घटना शर्मनाक है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की बहादुरी के चलते लोगों की जान बची, पुलिसकर्मी की इस बहादुरी का प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की सोच होनी चाहिए, साथ ही आगामी रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा के दौरान ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए सचेत रहने की जरूरत है।
रिपोर्ट- विद्या प्रकाश भारती