नई दिल्ली। कर्नाटक हिजाब मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट के जजों को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी पहुँचा सुप्रीम कोर्ट। आज सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए तमिलनाडू और कर्नाटक सरकार को जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर मई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करेगा।
दरअसल जजो को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कोवई रहमतुल्लाह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 19 मार्च को उसके खिलाफ कर्नाटक के विधानसभा पुलिस थाने में दर्ज FIR को रद्द किए जाने की मांग की हैं। रहमतुल्लाह ने यह भी कहा है कि मामले में दर्ज FIR को रद्द किया जाए या फिर मामले को तमिलनाडु ट्रांसफर किया जाए।
कर्नाटक हिजाब मामले पर फैसला सुनाने वाले जज को धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। मदुरै के गोरीपलयम में हुई इस घटना के बाद 18 मार्च को मदुरै, तमिलनाडु में FIR दर्ज किया गया और 19 मार्च को उसे गिरफ्तार किया गया था और अब वह जेल में है। उसके बाद रहमतुल्लाह पर एक और FIR उसी मामले पर कर्नाटक में भी दर्ज कराई जाती है।इसी FIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र सिंह