मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र के खिलाफ ले गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन चर्चा चल रही है। राहुल गांधी ने अपनी बात को मणिपुर पर रखा और कहा कि भारत माता की हत्या हो रही है प्रधानमंत्री अब तक मणिपुर नहीं गए ।
राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई। अपने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया राहुल गांधी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब दिया।
स्मृति ईरानी ने कहा कि सबसे पहले आप की पीठ पर आपके आसन पर जिस प्रकार का आक्रामक व्यवहार देखा गया उसका मैं खंडन करती हूं पहली बार राष्ट्र के इतिहास में भारत माता की हत्या की बात कही गई कांग्रेस पार्टी यहां ताली बजती रही जो भारत की हत्या पर ताली पीटी इस पर कांग्रेस का संकेत पूरे देश को दिया कि मन मे गद्दारी किसके है।
मणिपुर खंडित नहीं विभाजित नहीं है देश का हिस्सा है आपके सहयोगी दल के नेता तमिलनाडु में कहां की भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है।
राहुल गांधी में यदि हिम्मत है तो डीएमके के अपने साथी का खंडन करके बताएं कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर में आप उसका आप खानदान क्यों नहीं करते जो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करता है।