पाकिस्तान के हर हरकत पर होगी भारत की नजर – गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ को दिए सुझाव

गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और बॉर्डर ऑब्जर्वेशन पोस्ट का दौरा किया व कक्ष में हरामि नाले पर भी पहुंचे उन्होंने कहा कि पूरे गुजरात बॉर्डर पर पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित होगी ।28 किलोमीटर लंबी रोड का उद्घाटन हुआ है वॉच टावर का भी उद्घाटन किया गया है। high-resolution कैमरे पाकिस्तान की छोटी से छोटी हरकतों पर नजर रखेंगे। जल सुरक्षा को लेकर बीएसएफ के जवान हमेशा तैनात रहते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि साथ ऑपरेटिंग पोस्ट टावर बनाए जाएंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी जल सीमा जो पाकिस्तान से सटी हुई है और बीएसएफ उसकी सुरक्षा कर रही है उनके लिए बड़ी सहूलियत होगी ।

बंटवारे के वक्त बीएसएफ को पाकिस्तान और बांग्लादेश से सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था । गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि भारतीय सेवा की तरह ही सभी कैंप में बीएसएफ के पास ही एयर विंग भूमि और वाटर बैंक की सुरक्षा करने की विशेषता है।

2 दिन के गुजरात दौरे पर गए गृहमंत्री हमेशा ने कहा कि देश की हर सीमा पर गया हूं देश की सुरक्षा आप कर रहे हैं इसलिए मैं चैन की नींद सो पाता हूं। मेरे सबके पास जो सीमा है उसमें 43 डिग्री तापमान में सुरक्षा करनी होती है।

गृह मंत्री ने अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई उन्होंने 2022 के तिरंगा यात्रा अभियान का जिक्र किया और बताया कि तब कोई ऐसा घर नहीं था जिसे तिरंगा नहीं लहराया उन्होंने आगे कहा आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना जगाने की कोशिश की है।