एनसीपी में चल क्या रहा है शरद पवार ने भतीजे अजित पवार को माना नेता..

Sharad Pawar NCP

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अजीत पवार को पार्टी नेता माना है । शुक्रवार को बारामती में सीनियर शरद पवार ने कहा इसमें कोई मतभेद नहीं है कि अजित पवार हमारे नेता है एनसीपी में कोई टूट नहीं है।

शरद पवार ने आगे कहां कि भी किसी पार्टी में फूट कैसे पड़ती है ऐसा तब होता है जब राष्ट्रीय स्तर पर कोई बड़ा समूह पार्टी से अलग हो जाता है लेकिन आज सीपी में ऐसी कोई स्थिति नहीं है हां कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है लेकिन इसे फूट नहीं कहा जा सकता। वे लोकतंत्र में ऐसा कर सकते हैं।

शरद पवार के बयान से एक दिन पहले ही एनसीपी क अध्यक्ष सुप्रिया सूले ने भी पार्टी में टूट की बातें इनकार किया था। सुप्रिया सूले ने कहा था कि पार्टी में कोई टूट नहीं है और बीजेपी केवल विधायकों को सत्ताधारी गठबंधन की तरफ लाने में सफल हुई है।

बीते जुलाई महीने में अजीत पवार के नेतृत्व में एनसीपी में बड़ी बगावत हुई थी। तब पार्टी का एक बड़ा समूह महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले सरकार में शामिल हो गया था। अजीत पवार समेत 9 विधायक शिंदे कैबिनेट का हिस्सा बन गए हैं। अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद मिला है। अजीत पवार के साथ सरकार में शामिल होने वालों में छगन भुजबल धनंजय मुंडे अनिल पाटिल दिलीप वाल्व से पाटिल संजय बनसोडे अदिती तटकरे और हसन मुश्रीफ थे इसमें भुजबल धनंजय मुंडे हसन मुश्रफ जैसे लोग तो शरद पवार के बेहद गरीबी माने जाते थे।