ब्रिक्स सम्मेलन, ग्रीस और बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों से मिलकर राजधानी दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बीजेपी ने जोरदार स्वागत किया । बड़ी संख्या में लोग बीजेपी कार्य़कर्ता पालम एयरपोर्ट और भाजपा मुख्यालय के बाहर मौजूद थे ।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा का सुबह में इसरो के कमांड सेंटर गया। मुझे वैज्ञानिकों के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। वहां जनता ने हाथों में तिरंगा लिए इसरो की जीत का जश्न मनाया ।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि सितंबर की धूप चमडी को भी जला देती है। ऐसी धूप में आप सभी का यहां आना चंद्रयान-3 के सफलता का जश्न मानना अद्भुत है।
उन्होंने कहा कि भारत और विज्ञान के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस चांद के जिस पॉइंट पर चंद्रयान तीन उतरा, उस पॉइंट को शिव शक्ति नाम दिया गया है। शिव की बात है तो शुभम होता है और शक्ति की बात होती है तो नारी शक्ति का गुणगान होता है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि चंद्रमा पर जहां Chandrayaan 3 ने अपने पद चिन्ह छोड़ें वह पॉइंट अब तिरंगा पॉइंट (Tiranga Point) कहलाएगा। यह तिरंगा पॉइंट भारत के लिए हर प्रयास के लिए प्रेरणा बनेगा। उन्होंने कहा तिरंगा पॉइंट देश के हर कोशिश की प्रेरणा बनेगा ।यह तिरंगा पॉइंट हमें सीख देंगे की कोई भी सफलता आखिरी नहीं होती, तिरंगा हमें हर सपने को साकार करने की प्रेरणा दे रहा है।
पीएम ने कहा कि इसरो के मून लैंडर ने अंगद की तरह चांद पर मजबूती से पर जमा लिया। यह प्रज्ञान लगातार अपने पद चिन्ह छोड़ रहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का जब संबोधन चल रहा था एसपीजी का एक जवान बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा मेरी डॉक्टरों की टीम को देखें।
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि मैं आज दिल्ली वालों से माफी मांगता हूं। आने वाले दिनों में आपको कुछ तकलीफ हो सकती है। आपको कई जगहों पर जाने से रोका जाएगा क्योंकि दुनिया के कुछ लोग हमारे देश में मेहमान बनकर आ रहे हैं। इनके सुलभता और सुरक्षा का ध्यान रखना है आप सभी की-20 में सहयोग करें और इसे सफल बनाएं।