माॅडीज चाॅकलेट्स की कहानी Rahul Gandhi ने की शेयर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तमिलनाडु के नीलगिरी में चॉकलेट की फैक्ट्री चलाने वाली महिलाओं से जुड़ी एक कहानी को शेयर किया है।उन्होंने महिलाओं से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि 70 अविश्वसनीय महिलाओं की एक टीम ऊटी के प्रसिद्ध चॉकलेट फैक्ट्री में से एक को चलाते हैं।

माॅडीज चाॅकलेट्स की कहानी भारत के एमएसएमई की महान क्षमता का एक उल्लेखनीय प्रमाण है। नीलगिरी की यात्रा के दौरान जो कुछ सामने आया वह यहां दिया गया है।

गौरतलब है कि 13 अगस्त को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नीलगिरी में एक छोटा आदिवासी बस्ती दौरा किया था और आदिवासी समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की थी । उन्होंने उनके मंदिर का भी दौरा किया था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में वायनाड जाते समय सबसे प्रसिद्ध ब्रांडों में से एक मॉडल चॉकलेट की फैक्ट्री का दौरा करने का आनंददायक अनुभव हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि छोटे से व्यवसाय के पीछे दंपति मुरलीधर राव और स्वाति की उद्यमशीलता की भावना प्रेरणादायक है। उनके साथ काम करने वाली पूरी महिला टीम भी उतनी ही उल्लेखनीय है।

70 महिलाओं की यह समर्पित टीम सबसे उत्तम चॉकलेट (Chocolate) बनाती है जिसे मैं भी चखा। राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में छोटे और मध्यम व्यवसाययों की तरह इनका भी व्यवसाय गब्बर सिंह टैक्स के बोझ से जूझ रहा है। ऐसे देश में जहां सरकार है वैसे में क्षेत्र को नुकसान पहुंचाते हुए बड़े कॉरपोरेट्स का पक्ष लेते दिखाई देती है। यह उन महिलाओं जैसे कड़ी मेहनत करने वाले भारतीय का धैर्य है जिसे मैं यहां मिला ।जो भारत के विकास को बनाए रखना चाहते है।

Delhi/Mamta