FTII President R Madhavan: बने आर माधवन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

R Madhawan

FTII President R Madhavan: हिंदी सिनेमा जगत के अभिनेता और माधवन को फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के प्रेसिडेंट के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके दिया।

FTII President R Madhavan

इसे भी पढे़:-CM Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur ) ने आर माधवन (R Madhawan) को बधाई देते हुए ट्वीट किया उन्होंने लिखा कि आर माधवन को FTII (President) प्रेसिडेंट और चेयरमैन आफ गर्वनिंग काउंसलिंग बनने के लिए ढेर सारी बधाइयां। मुझे उम्मीद है कि आपकी नॉलेज और एथिक्स इस इंस्टीट्यूट को ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी। हायर लेवल तक इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। पॉजिटिव वर्क कल्चर बनेगा। मेरी विशेष हमेशा आपके साथ है ।

FTII President बनने के बाद आर माधवन ने जताया आभार

FTII President R.Madhavan बनने के बाद आर माधवन ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए अनुराग ठाकुर को शुक्रिया कहा- उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि आपने जो कुछ भी कहा वह पढ़कर मुझे खुशी हो रही है.. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा और आपकी एक्सपेक्टेशन पर खरा उतरने की भी कोशिश करूंगा।

अपने एक्टिंग से दर्शकों की वाहवाही लौट चुके और माधवन के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण । एक्टर फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के प्रेसिडेंट और चेयरमैन आफ गर्वनिंग काउंसिल बन गए हैं।

इसे भी पढे़:-RSS Chief Mohan Bhagwat: INDIA के बजाय ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल करने की डालें आदत- संघ प्रमुख