G20 Summit Dinner: President of India की जगह President of Bharat ने दिया निमंत्रण, G20 डिनर को लेकर कांग्रेस ने लगाया आरोप

jairam ramesh

G20 Summit Dinner: कांग्रेस ने G20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भोज को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले की-20 के निमंत्रण डिनर के निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा होने की बात कही है।

G20 Summit Dinner

G20 Summit Dinner इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा तो यह खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी-20 रात्रि भोज के लिए सामान्य प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (President of India) की बजाय प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President of Bharat) के नाम पर निमंत्रण भेजा है। अब संविधान में अनुच्छेद एक हो सकता है । भारत जो इंडिया था राज्यों का एक संघ होगा लेकिन अब इस राज्यों के संग पर भी हमला हो रहा है।

इसे भी पढे़ं:- Benefits Of Honey: शहद खाने के क्या है फायदे

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस दौरान अमृत कल से जुड़े विषयों पर चर्चा होने की बात कही गई है ।

हालांकि कोई तय एजेंडा सामने नहीं आया है। यही वजह है कि अलग-अलग बातें हो रही है। विशेष दत्त के दौरान एक देश एक चुनाव महिला आरक्षण बिल इंडिया की जगह भारत जैसे बिल या प्रस्ताव पेश किया जा सकते हैं ऐसे क्या लगाए जा रहे हैं।

इसे भी पढे़ं:-INDIA Alliance: इंडिया गठबंधन की अगली बैठक भोपाल में