Sanatana Dharma: सनातन धर्म को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने दिया विवादित बयान

Sanatana Dharma: उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद प्रकाश आंबेडकर ने भी विवादित बयान दिया है। प्रकाश आंबेडकर ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सनातन धर्म बराबर छुआछूत यानी कि सनातन धर्म की छुआछूत से तुलना की है।

Sanatana Dharma

इसे भी पढे़:-भारत के लिए BRICS का सम्मेलन इतना महत्वपूर्ण क्यों?

एक ओर उदयनिधि स्टालिन देश में लगातार आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा था। वहीं दूसरी ओर अब भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर के इस बयान के बाद सियासत और तेज होने की संभावना है।

एक और चुनावी साल है और दूसरी और सनातन धर्म को लेकर जिस तरीके से बयान सामने आ रहे हैं। सवाल यह है कि क्या इस बार का चुनाव एक बार फिर से हिंदू ,मुस्लिम ,सनातन धर्म, पिछड़ा इंतजाम मुद्दों पर होगा या विकास के मसले पर।

इसे भी पढे़:-G20 Summit Dinner: President of India की जगह President of Bharat ने दिया निमंत्रण, G20 डिनर को लेकर कांग्रेस ने लगाया आरोप