ललितपुर, यूपी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मूख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को अपनी विजयरथ यात्रा के साथ बुंदेलखंड के ललितपुर पहुंचे। ललितपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी और केन्द्र सरकार पर अखिलेश जमकर निशाना साधते हुए लोगों से सपा के लिये वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये सरकार बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार में पेपर लीक पर लीक हो रहे हैं,हम समाजवादी के लोग जब आएंगे तो ये लीकेज सही कर देंगे।
उन्होंने कहा कि ये 100 नम्बर हमारा था,हमने ये इंतज़ाम किया था,ये हमने अमेरिका मे देखा था, इसे हमने उतर प्रदेश में लागू किया,लेकिन मुख्यमंत्री ने 100 का 12 कर दिया,पुलिस का कबाड़ा कर दिया। जाति धर्म देखकर एफआईआर लिखी जाती है,सबसे ज्यादा थानों में मौत हो रही है,2 मीटर पाइप से कौन फांसी लगा सकता है?
ये कहते हैं दमदार सरकार है,ये दमदार सरकार नही है,एक बार अंग्रेज़ो के राज में जलियांवाला बाग में सामने से गोली मारी गई थी, लेकिन ये तो पीछे से किसानों पर जीप चढ़ाकर कुचल देते हैं। जाति धर्म के खेल में उत्तर प्रदेश को पीछे धकेल दिया इन्होंने, हम किसानों को खुशहाल करने के लिए नई योजना लाने का काम करेंगे, हमारे बाटें गए लैपटॉप आज भी चल रहे हैं। आप बताओ योगी सरकार चाहते हो या योग्य सरकार चाहते हैं ?
उन्होंने कहा कि “ये चिलमजीवी लोग कभी आगे नही लगा सकते ,हमतो कह रहे हैं मुख्यमंत्री आवास में लगे धुएं के धब्बों को साफ कर दें.…क्योंकि समाजवादी आ रहे हैं” ये नाम बदलते हैं,काम करने वाले लोग नही है। ये नई सपा है, और हमारी सरकार बनी तो सबको सम्मान मिलेगा।
रिपोर्टर-जावेद बागवान