CG Election: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय नेताओं का लगातार दौरा जारी है। इस सिलसिले सिलसिले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 21 सितंबर को भिलाई दौरे पर रहेंगी। वह भिलाई में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में हिस्सा लेंगी।
CG Election
CG Election: इससे पहले नया रायपुर में आयोजित युवा सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी(Rahul Gandhi) आ चुके हैं। और अब राज्य की 98 लाख से ज्यादा वोटर को साधने के लिए प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही है। इसके लिए भिलाई में बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया है की जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन (Mahila Samridhi Sammelan) का आयोजन कांग्रेस करने वाली है। जहां पर तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा महिलाओं को लाने की तैयारी कांग्रेस पार्टी की तरफ से की जा रही है।
इसे भी पढे:-Sonia Gandhi Letter: सोनिया गांधी के PM मोदी को लिखा पत्र-संसद का एजेंडा क्या है ?
गौरतलब है कि एक इस बार विधानसभा चुनाव में महिला वोटर की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है। जिसे ध्यान में रखकर महिला समृद्धि सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस की तरफ से किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) भिलाई के सम्मेलन में महिला वोटर के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में महिला वोटर की संख्या पुरुषों के मुकाबले कम थी लेकिन इस बार पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर की संख्या तकरीबन 30,000 ज्यादा है। जो कि किसी भी पार्टी के जीत हार के गणित को महिलाएं बदल सकती हैं और इसी को साधने के मकसद से प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी।
इसे भी पढे:-Chhattisgarh Saur Sujala Yojana: छ्तीसगढ सौर सुजला योजना क्या है ? कैसे ले फायदा