Rajasthan: राजस्थान के एक गांव में सालवी समाज का एक कार्यक्रम हुआ था ।इसी कार्यक्रम में 70 साल के बुजुर्ग ने भगवान देवनारायण की बगावत करते समय देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। गीत गाते समय बुजुर्ग ने देवी देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी की। कार्यक्रम के दौरान इस पर किसी का ध्यान नहीं गया कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर आने पर गुर्जर समाज में नाराजगी फैल गया।
Rajasthan
जिसके बाद बुजुर्ग और उसके साथी को बुलाकर साथी पर 1100 रुपये का दंड लगाया और बुजुर्ग को जूते सिर पर रखकर मांफी मांगने के लिये कहा गया । हांलाकि बुजुर्ग ने जूते की गठरी सिर पर रखकर मांफी भी मांगी । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rajasthan: बुजु्र्ग ने कहा मांफी तो मांग ली फिर फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। हांलाकि इस मामले में राजस्थान पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है। अब देखना है कि इस मामले में आगे क्या कुछ होता है।
इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव है ऐसे में ये घटना राजनीतिक रुप ले रही है बीजेपी का आरोप है कि राजस्थान में बहु बेटिया तो दूर की बात है दलित बुजुर्ग भी महफूज नही है।
इसे भी पढे:-UP New Assembly: नई संसद के बाद नई युपी विधानसभा,3हजार करोड़ होगा खर्च