Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। उनके इस बयान में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के दलों मतलब कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल की मुश्किलें बढ़ सकती है।
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के मुखिया शनिवार को लखनऊ में मौजूद पार्टी कार्यालय में घोषित चुनाव में शामिल कार्यकर्ताओं से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर पूर्व सीएम ने कहा कि पार्टी सीट मांग नहीं रही बल्कि दे रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम पहली बार गठबंधन नहीं कर रहे हैं। हमने पहले भी एलायंस की और त्याग किया। इस बार लड़ाई बड़ी है। समाजवादी पार्टी सभी को साथ लेकर चलेगी । हम सभी को लोकतंत्र और संविधान बचाना है। समाजवादी पार्टी ने कहा कि सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर सीटों के बंटवारे पर बात होगी। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटे हैं।
बीते दिनों जहां राष्ट्रीय लोकतंत्र 12 सीटों पर दावा कर रहा था तो वहीं कांग्रेस पार्टी में साल 2009 और 2019 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर सीट मांग रही है। अगर बात करें घोसी विधानसभा सीट पर तो चुनाव के संदर्भ में अखिलेश यादव ने कहा कि सुधाकर सिंह और उनके साथियों को मैं धन्यवाद देता हूं और आभार प्रकट करता हूं। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा घोसी चुनाव ने ये साबित कर दिया है यदि पार्टी कार्यकर्ता एक जुट होकर आन्दोलन की तरह जुट जाये तो बीजेपी को शिकस्त दिया जा सकता है घोसी उपचुनाव में जीत इसी का उदाहरण है।
हांलाकि अखिलेश यादव के सीट शेयरिंग वाले बयान के बाद देखना होगा कि क्या 2024 लोकसभा चुनाव में सभी दल एक जुट हो पायेंगे ।
इसे भी पढे़ं:-India Canada Issues: कनाडा में रह रहे छात्रों और नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी यात्रा से बचे विदेश मंत्रालय