India Canada Tensions: भारत की तरफ से हरदीप सिंह गुर्जर के खालिस्तानी आतंकी होने के सबूत पेश किए जाएंगे। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की चार्जशीट में इस बात का खुलासा हुआ है कि निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था। NIA की चार्जशीट में कहा गया है कि निज्जर आतंकी गतिविधियों में उसकी मदद कनाडा में पनाह लिए हुए अर्शदीप उर्फ अर्श ढल्ला करता था।अर्शदीप और जिज्जर दोनो मिलकर कनाडा से टेरर कंपनी चला रहे थे।
India Canada Tensions
India Canada Tensions: भारत सरकार की तरफ से हाल ही में गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें अर्शदीप और हरदीप सिंह गुर्जर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया गया था। गजट नोटिफिकेशन SO105E में कहा गया था कि कनाडा में बैठे हर्षदीप उर्फ ढल्ला और हरदीप सिंह निज्जार खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हैं।
गजट नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि अर्शदीप और अर्श डाला कनाडा में रहकर टारगेट कलिंग टेरर फंडिंग हत्या की कोशिश एक्सटॉर्शन अलग-अलग समुदायों में नफरत और पंजाब के लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि अर्शदीप निज्जर के साथ मिलकर टेरर फाइनेंसिंग बार्डर पार से ड्रग्स और हथियारों के स्मगलिंग भी कर रहा है। एक तरह से दोनों कनाडा में टेरर कंपनी चलाते हैं।
इसे भी पढे़:-India Canada Visa: कनाडा के नागरिकों को नहीं मिलेगा वीजा,भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इसके अलावा एनआईए की चार्जशीट में यह भी खुलासा हुआ है कि ग्लोबल आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर और अर्शदीप उर्फ अर्श ढल्ला ने टेररिस्ट गैंग बनाया ।इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ रवि, राम सिंह उर्फ सोना, गगनदीप सिंह उर्फ गग्गा और कमलजीत शर्मा और कमल को कनाडा का वीजा देकर वहां नौकरी का लालच दिया है। एक बार जब यह उसके झांसे में आ गए तो उन्हें शूटर के तौर पर नियुक्त कर पंजाब में दहशत फैलाने का टास्क दिया।
जांच एजेंसी की चार्जशीट में यह भी खुलासा हुआ है कि अर्शदीप सिंह हरदीप सिंह निज्जर के साथ मिलकर अपने गैंग के लोगों को टारगेट की डिटेल्स भेजते थे उन्हें हथियार मुहैया कराया जाता था और टेरर फैलाने के लिए पैसा शूटर को अलग-अलग एमटीएस चैनल के जरिए मुहैया कराए जाते थे इसके अलावा हवाला का पैसा अर्शदीप के जरिए कनाडा पहुंचा था।
इसे भी पढे़:-Canada India Issue: 68 हजार करोड़ हर साल कनाडा में पढने के लिये खर्च करते है पंजाब के छात्र,क्या पड़ेगा असर