Dadasaheb Phalke Award: सिनेमा जगत का सबसे जाना माना दादा साहब फाल्के अवार्ड एक बार फिर सुर्खियों में है। इसके लिए इस बार इंडस्ट्री की दिक्कत अदाकारा वहीदा रहमान का नाम चुना गया है। 53वें दादा साहेब फाल्के अवार्ड के नाम का ऐलान खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। पिछले साल यह सम्मान आशा पारेख को मिला था और अब की बार वहीदा रहमान को मिलने वाला है।
Dadasaheb Phalke Award
Dadasaheb Phalke Award: केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा है कि मुझे यह ऐलान करते हुए काफी खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है।वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।हिंदी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए क्रिटिक्स द्वारा भी सराहा गया है। उनकी फिल्म प्यासा कागज के फूल ,चौदवी का चांद ,साहेब बीवी और गुलाम, गाइड ,खामोशी जैसे कई अन्य फिल्में है। अपने पांच दशकों से ज्यादा के करियर में उन्होंने अपने किरदार को बेहद खूबसूरती से निभाया है। इसी कारण उन्हें फिल्म रेशमा और शेर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था पद्मश्री ,पद्म भूषण पुरस्कार से भी सम्मानित है। वायदा जी ने एक भारतीय नारी के डेडीकेशन, स्ट्रैंथ और कमिटमेंट का उदाहरण है जो अपनी कड़ी में मेहनत से प्रोफेशनल लेवल को ऊंचाइयों को छुआ है।
वहीदा रहमान को हिन्दीसिनेमा जगत की शान कहा जाता है ऐसे में उनको यह सम्मान मिला है इससे हिन्दी सिनेमा जगत के लोग बहुत खुश है । उनका मानना है कि अभिनेत्री वहीदा रहमान इस सम्मान की हकदार है।
इसे भी पढे़ं:-Benefits Of Cycling: साइकिल चलाने के फायदे