Punjab Farmers: अपनी मांगो को लेकर किसानो का रेल रोको आन्दोलन

Punjab Farmers strike

Punjab Farmers: अपनी मांगो को लेकर पंजाब के मजदूर संगठनों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। पूरे पंजाब में रेलवे लाइनों पर बैठ गए हैं। जिससे रेलों के पहिए थम गए।

Punjab Farmers

Punjab Farmers: दिल्ली से अमृतसर पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से चंडीगढ़ के रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का चक्का जाम हो गया है ।उनका आंदोलन 30 सितंबर तक जारी रहेगा। किसानों के आंदोलन के लिये 3 दिन की पूरी तैयारी के साथ आए हैं। खाने-पीने का पूरा इंतजाम हो चुका है। और ट्राली में सोने के गददे भी साथ लेकर आए हैं। वहीं हरियाणा के किसान नेता भी पंजाब के समर्थन में आ गए हैं। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह ने बताया कि अगर किसी ने पंजाब की किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की तो हरियाणा के किसान भी पंजाब के किसानों के साथ शामिल हो जाएंगे।

पूरे देश में किसान एकजुट है किसानों ने 17 जगह पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। इसमें मोगा रेलवे स्टेशन और डमरू होशियारपुर गुरदासपुर डेरा बाबा बनाना जालंधर कैंट तारांतरण संगरूर के सुनाम पटियाला के नाभा फिरोजपुर के बस्ती टांका वाली भटिंडा के रामपुरा फूल अमृतसर के देवीदास पुरा और मजीठा फाजिल्का मलेरकोटला का अहमदगढ़ शामिल है।

दरअसल किसानो की मांग है कि एसपी के लिए समिति बनाने दिल्ली में आंदोलन के मामलों को वापस लेना और करने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा और नौकरी जैसी मांगे शामिल है। किसानों का कहना है बाढ़ और बरसात से फसलों का भारी नुकसान हुआ है ।बहुत सारे किसाने तो अभी तक गिरदावरी हुई नही है और ना ही उन्हें मुआवजा मिला है। जिन्हें मिला भी है वह भी बहुत कम।

किसान संगठनों का ऐसा कहना है कि कम से कम प्रति एकड़ 50,000 मुआवजा किसानों को दिया जाए। साथ ही केंद्र सरकार भी बाढ़ से हुए नुकसान के लिए 50000 करोड रुपए पंजाब को देने की मांग की जारी है।

इसे भी पढे़:-Benefits Of Coffee: कॉफी पीने के फायदे