Fanfest India 2023: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से खुद के यूट्यूब अकाउंट को सब्सक्राइब कर दे और बैल आइकन दबाने की अपील कर रहे हैं।
Fanfest India 2023
Fanfest India 2023: प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो यूट्यूब फैनफेस्ट इंडिया 2023 कार्यक्रम का है। प्रधानमंत्री के इस वीडियो का सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा किया सोशल मीडिया की ताकत है जो 15 साल बाद प्रधानमंत्री को लोगों से यूट्यूब सब्सक्राइब करने के लिए कहना पड़ रहा है।
इसके अलावा एक और यूट्यूबर ने कहा है कि आम युटुबर की तरह प्रधानमंत्री ने भी लोगों से बैल आइकन दबाने और चैनल को सब्सक्राइब करने की अपील कर रहे है । प्रधानमंत्री अच्छे से जानते हैं कि देश के युवाओं के साथ कैसे जुड़ना है।वही सोशल मीडिया पर कुछ लोग प्रधानमंत्री की अपील पर ऐतराज भी जता रहे हैं। अभिनेता प्रकाश राज ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर अपनी नाराजगी जताई है।
गौरतलब है कि इस बार दिल्ली में इसका आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 5000 यूट्यूब शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल से संबोधित किया प्रधानमंत्री ने यूट्यूबरो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक फेलो यूट्यूबर के तौर पर आपके बीच आया हूं मैं भी आपके जैसा ही हूं। पीएम ने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने चैनल को सब्सक्राइब करने और बैल आइकन दबाने की अपील की ।
इसके बाद यूट्यूब सब्सक्राइब विवाद में कांग्रेस भी कूद गई है। कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेट ने एक पर पोस्ट किया है कि प्रधानमंत्री का यूट्यूब की तरफ मुखारित होकर अपने चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहने के पीछे बहुत बड़ा कारण है। सुप्रिया श्रीनेट ने कहा राहुल गांधी के मुकाबले प्रधानमंत्री के यूट्यूब अकाउंट फिसड्डी है । सुप्रिया ने अपने पोस्ट में न्यूज़ टेलीविजन के साथ पर भी सवाल उठाया है सुप्रिया श्रीनेट के मुताबिक न्यूज़ चैनल के डिबेट से आम जनता उब चुकी है।
नरेंद्र मोदी के यूट्यूब सब्सक्राइब वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही पूछा जा रहा है कि आखिरकार प्रधानमंत्री यूट्यूब पर सक्रिय क्यों हो गए।
चलिये डाटा के सहारे से समझने की कोशिश करते हैं OTT यानि की ओवर द टॉप मीडिया सेवाएं यानी वैसा मीडिया सर्विस जो कुछ और प्लेटफॉर्म्स की मदद से आपके लिए फोन पर ही तमाम तरह की फिल्में सीरीज और शो उपलब्ध कराता है। यूट्यूब भी इसी तरह का ओटीटी का हिस्सा है ।डाटा एजेंसी के मुताबिक भारत में यूट्यूब सबसे बड़ा ओटीटी प्लेयर है। एजेंसी के मुताबिक सिर्फ जून 2023 में यूट्यूब को करीब 464 मिलियन लोगों ने देखा । इस महीने यूट्यूब की पहुंच तकरीबन 91 फीसदी रही।यही वजह है कि सभी पार्टिया आज डिजिटल की ताकत को समझ गई है।
इसे भी पढे़:-Canada India Issue: 68 हजार करोड़ हर साल कनाडा में पढने के लिये खर्च करते है पंजाब के छात्र,क्या पड़ेगा असर