NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया पर बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र तमिलनाडु राजस्थान में फि से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है ।
NIA Raid
NIA Raid: दिल्ली में थाना हौज़खाजी इलाके में, पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में एनआईए की छापामारी चल रही है इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के कई थी कानों पर छापा मारा गया है। दूसरी ओर राजस्थान के टोंक समेत गई थी कानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश में भी NIA ने छापा डाला है। तमिलनाडु के मदुरई समेत कई जगहों पर फि से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
इसे भी पढ़े: –Uttarakhand: अवैध मदरसे में बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया
एनआईए की टीम पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में मुमताज बिल्डिंग मैं छापेमारी सर्चिंग चल रही है। एनआईए के साथ लोकल पुलिस भी मौजूद है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इमारत में धार्मिक सामग्री छापने का काम होता है पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया पर केंद्र सरकार ने बैन लगाया हुआ है।
इसे भी पढ़े: –PM Modi Visit: जागेश्वर धाम में 22 मिनट रुकेंगे पीएम मोदी पूजा साधना से लेकर हर मिनट का कार्यक्रम
इसके अलावा एनआईए की टीम ने मुंबई के विक्रोली मे वाहिद शेख के घर पर छापामारी करने पहुंची है वही शेख गेट नहीं खोल रहा है उसका कहना है कि नहीं यह क्या अधिकारी पहचान पत्र दिखाएं और उसे लीगल नोटिस भेजे इसके बाद वह अपने वकील से बात करेगा वाहिद शेख मुंबई हमले में अभियुक्त था हालांकि बाद में वह बरी हो गया।
इसके अलावा आपको बता दे उत्तर प्रदेश के लखनऊ बाराबंकी बहराइच सीतापुर हरदोई में भी छाप चल रहा है । लखनऊ के मध्य गंज में बड़ी प्रक्रिया इलाके में तीन घरों में छापेमारी की है ना यह की टीम के साथ सुरक्षा बल और स्थानी पुलिस भी मौजूद है।
इसे भी पढ़े: –Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख