Himachal Pradesh: पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से माफी मांगने उनके घर पहुंचे कांग्रेस नेता जयराम रमेश, जाने क्या है पूरा मामला

prem kumar dhumal

Himachal Pradesh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात कर माफी मांगी है।

Himachal Pradesh

Himachal Pradesh: धूमल से हिमाचल के हमीरपुर में मिलने पहुंचे थे यहां एक गेस्ट हाउस में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। इस दौरान जय राम रमेश ने प्रेम कुमार धूमल से माफी मांगी और लिखित में यह साफ किया कि उन्होंने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर पर जो आरोप लगाए थे वह बेबुनियाद थे । दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात के बाद प्रेम कुमार धूमल ने जय राम रमेश को स्पष्ट किया को आगे कैसे नहीं चलाएंगे माना जा रहा है अगली सुनवाई 4 नवंबर को है उसे दौरान इस केस को धूमल वापस ले सकते।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने 2015 में नई दिल्ली में पत्रकार वार्ता में हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और एचपीसीए के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर पर धर्मशाला के स्टेडियम को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर प्रेम कुमार धूमल की ओर से शिमला हाई कोर्ट में जय राम रमेश के खिलाफ एक करोड रुपए का मानहानि का दावा किया गया था। कोर्ट की ओर से संबंध भेजे जाने के बाद जय राम रमेश ने यह माना कि उन्होंने इस तरह की पत्रकार वार्ता की थी उन्होंने कोर्ट में पेश नहीं हुए इस पर कोर्ट ने उन पर 5000 का जुर्माना भी लगाया था ।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन तीन लोगों पर भूल कर भी ना करें भरोसा, जीवन में मिलता है धोखा

10 दिन पहले शिमला हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए जय राम रमेश ने हाई कोर्ट से अपील की थी कि वह खुद इस मामले में जाकर प्रेम कुमार धूमल से बात करेंगे। इसी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय राम रमेश हमीरपुर पहुंचे और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की बताया जा रहा है कि मुलाकात में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखित में खेद व्यक्त किया। इसमें कहा है कि उनकी तरफ से जो भी आरोप लगाए गए थे वह बुनियाद है उन्हें गलत जानकारी दी गई थी।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि उन्होंने मान लिया है कि आप गलत थे इसलिए जय राम रमेश को भरोसा दिया है वह आगे केसे नहीं चलाएंगे । 4 नवंबर को मामले की सुनवाई शिमला हाई कोर्ट में होनी है इस दौरान कैसे को वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस स्टेडियम को लेकर मुझ पर आरोप लगाए गए थे आज वहां विश्व कप मैच हो रहे हैं इसलिए सत्य को कभी झूठ लाया नहीं जा सकता।

इसे भी पढे़:-PM Modi Visit: जागेश्वर धाम में 22 मिनट रुकेंगे पीएम मोदी पूजा साधना से लेकर हर मिनट का कार्यक्रम