Uttarakhand Congress: उत्तराखंड में कांग्रेस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर बीजेपी से मुकाबले के लिए बनाई रणनीति

karan Mahra

Uttarakhand Congress: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ।

Uttarakhand Congress

Uttarakhand Congress: उत्तराखंड कांग्रेस ने इसी सिलसिले में लोगों से जुड़ने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी पुरजोर कमर कस ली है राज्य कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने 8126918910 व्हाट्सएप नंबर जारी किया है कांग्रेस पार्टी की कोशिश है इस नंबर के जरिए ज्यादा से ज्यादा उत्तराखंड के लोगों के साथ जुड़ सके।

करण माहरा ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि कांग्रेस ने एक और संगठन का गठन किया है ।जिसका नाम है मंडलम मंडलम भूत और ब्लॉक कांग्रेस के बीच की एक कड़ी होगी 6 से 8 भूतों पर एक मंडलम की नियुक्ति होगी। पूरे राज्य में 1170 मंडलम गठित होंगे । करण माहरा ने यह भी कहा कि लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने सच की आवाज बने उत्तराखंड कांग्रेस से जुड़े स्लोगन के साथ इस व्हाट्सएप नंबर को जारी किया है।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: कंगाल को भी धनवान बना देगी चाणक्य की ये नीति-जानें

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि हमारी लड़ाई पॉलीटिकल पार्टी से ऊपर उठ गई है की लड़ाई सच और झूठ के बीच हो रही है ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के खिलाफ फैलाई जा रही झूठी खबरों के खिलाफ कांग्रेस इस नंबर के माध्यम से लोगों तक सच पहुंचाएगी ताकि कांग्रेस और भाजपा दोनों की सही पहचान हो सके।

इसके अलावा करन माहरा यह भी कहा कि नंबर के माध्यम से लोगों को व्हाट्सएप के जरिए व तमाम चीज मुहैया कराई जाएंगे इसके बारे में बीजेपी लगातार झूठ परोसती रही है ।हम लोगों से अपील करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े ताकि भाजपा का असली चेहरा हम दिखा सके।

इसके साथ ही करन माहरा ने कहा कि मंडलम से संगठन को और मजबूती मिलेगी हालांकि देखना महत्वपूर्ण होगा कि कांग्रेस पार्टी में जिस तरीके से उत्तराखंड में बिखराव दिखता है को कम करने में कारण महाराज सफल होंगे।

इसे भी पढ़े:-Benefits Of Green Tea: ग्रीन टी पीने के फायदे