देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री सबसे पहले काशी के कोतवाल काल भैरव के मंदिर पहुंचे वहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की प्रधानमंत्री ने काल भैरव की आरती भी की ।इसके बाद जब बाहर निकले तो उन्होंने लोगों का अभिवादन किया और इस दौरान लोगों ने हर हर महादेव के नारे भी लगाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के खिरडिया घाट पहुंचे वहां से प्रधानमंत्री रोज पर सवार होकर ललिता घाट के लिए रवाना हुए जहां पर गंगा में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की।
काशी कॉरिडोर बनाने में पहले चरण में 3 39 करोड़ की लागत आई
हर रोज करीब 2000 मजदूरों ने काम किया
कॉरिडर का यह पूरा इलाका करीब 5 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है ।
इस कॉरिडोर को बनाने के लिए करीब 400 इमारतों का अधिग्रहण किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को तैयार करने में 2 साल 9 महीने का वक्त लगा।