Deoria Post: अखिलेश यादव के देवरिया दौरे पर राजनीति शुरू,BJP MP सुब्रत पाठक ने क्या कह दिया ?

akhilesh and subrat pathak

Deoria Post: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) देवरिया पहुंचने वाले हैं। इसी मामले को लेकर कन्नौज से लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने कहा है कि देश को पहली बार सनातन (Sanatana) आचरण का प्रधानमंत्री मिला है।

Deoria Post

Deoria Post: सुब्नत पाठक (Subrat Pathak) ने कहा प्रधानमंत्री (Narendra Modi) पद पर रहते हुए धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए नरेंद्र मोदी की सराहना की उन्होंने कहा कि पहली बार देश को केदारनाथ में जाकर तपस्या करने वाला प्रधानमंत्री मिला है। कन्नौज सांसद ने विपक्षी पार्टी के शासनकाल में कांवड़ियों पर पत्थर बरसाए जाने की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काफी तारीफ की। उन्होंने अंग्रेजों और मुगलों का उदाहरण देते हुए कहा कि सनातन धर्म को समाप्त करने वाले कुछ समाप्त हो जाएंगे। यही नहीं बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक इटावा के भरथना धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे । उन्होंने उन्होंने कंधेशी पचार पहुंचकर द्वितीय नवदुर्गा पूजा महोत्सव महोत्सव का शुभारंभ किया।

पाठक के पहुंचने के बाद संसद का सर्व सेवा समिति के पदाधिकारी ने काफी स्वागत किया। सुब्रत पाठक ने विपक्षी दलों के गठबंधन को भी निशाना बनाया उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का धीरे-धीरे घमंड सामने आ रहा है। विपक्षी मोर्चे में शामिल दलों की सोची समझी देश विरोधी साजिश है। अखिलेश (Akhilesh Yadav) के कन्नौज (Kannauj) से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि पिछली बार क्या नतीजा निकाला ।

उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव के देवरिया (Deoria) डर पर भी सवाल उठाया और कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडा माफिया लफंगा को कष्ट होने पर सबसे ज्यादा चिंतित अखिलेश ही होते हैं।

इसके अलावा जाति जनगणना की मांग पर उन्होंने कहा कि विपक्ष फूट डालो राज करो किसी आदत कर रहा है अभी पक्ष का दावा नहीं चलने वाला इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के फार्मूले पर बीजेपी सांसद ने विपक्ष का मुद्दा बनाया अखिलेश यादव के गेट बांधकर जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर जाने पर कहा कि सपा अराजक लोगों की पार्टी है नेता के अराजकता पर उतरने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि समर्थकों का क्या हाल होगा।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन तीन लोगों पर भूल कर भी ना करें भरोसा, जीवन में मिलता है धोखा