Skill Development Centre: महाराष्ट्र के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के नाम से 551 ग्रामीण कौशल विकास केदो की शुरुआत महाराष्ट्र में होने जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन केदो का उद्घाटन करेंगे यह महाराष्ट्र के सभी 34 ग्रामीण जिलों में केंद्र स्थापित किया जा रहे हैं जहां ग्रामीण आबादी ज्यादा है।
Skill Development Centre
Skill Development Centre: जानकारी के मुताबिक के कौशल केंद्र विकास केंद्र ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में कौशल विकास कार्यक्रम संचालित करेंगे> जहां हर एक केंद्र पर काम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रम में करीब 100 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत उद्योग सूचीबद्ध भागीदारों और एजेंसियों के जरिए दिया जाएगा यह एजेंसियां इस क्षेत्र को ज्यादा सक्षम और कुशल मानव सृजित करने की दिशा में काम करेंगे।
युवाओं को केन्दो में दी जाएगी ट्रेंनिंग । इन केन्द्रो को लेकर महाराष्ट्र के कौशल रोजगार उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा का कहना है कि महाराष्ट्र के 28000 ग्राम पंचायत में एक भी कौशल विकास केंद्र नहीं था ।ऐसे में सरकार ने पंचायत में केदो को शुरू करने का फैसला लिया है मंत्री के मुताबिक इन केदो से ट्रेनिंग अपने वाले युवाओं को नौकरी के लिए शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि युवाओं को अपने ही शहर में रोजगार मिल जाएगा।
गौरतलब है कि दिवंगत प्रमोद महाजन भाजपा के कद्दावत नेताओं में शुमार थे उनका जन्म 30 अक्टूबर 1949 को महबूबनगर में हुआ था। महाराष्ट्र से लेकर केंद्र में भी उनका काफी वर्चस्व था अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में वह रक्षा मंत्री भी थे। साल 2006 में उनके छोटे भाई प्रवीण महाजन ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। उनकी बेटी पूनम महाजन भाजपा नेता है पूनम मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोक सभा सीट से सांसद है।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन तीन लोगों पर भूल कर भी ना करें भरोसा, जीवन में मिलता है धोखा