Chandra Grahan: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण जल्द जाने भारत में कब और कितने बजे लगेगा

chandra grahan

Chandra Grahan: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 29 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा की रात लगेगा या चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा कल दो चंद्र ग्रहण है जिसमें पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लग चुका है दूसरा 28 29 अक्टूबर को लगेगा।

Chandra Grahan

Chandra Grahan: इससे पहले चंद्र 14 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लगा था ज्योतिष के जानकारी के मुताबिक एक ही महीने में दो ग्रहण को कहीं से भी लाभकारी नहीं माना जा सकता इतना ही नहीं 14 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक पूरे 20 खगोलीय घटनाक्रम के लिहाज से विशेष बताया जा रहा है जिसका प्रभाव धरती पर प्राकृतिक आपदा भूकंप महामारी सुनामी बड़े देशों में युद्ध की स्थिति और भारत समेत पूरे विश्व में राजनीतिक उथल-पुथल के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भारत में शनिवार 28 अक्टूबर को लगने वाला खंडग्रास चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा इसके अलावा यह ग्रहण अटलांटिक महासागर हिंद महासागर पश्चिमी और दक्षिणी प्रशांत महासागर अफ्रीका यूरोप एशिया ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अमेरिका के पूर्वी उत्तरी भाग में भी दिखेगा यह सूर्य ग्रहण अश्वनी नक्षत्र और मेष राशि में लगेगा।

भारतीय समय मुताबिक चंद्र ग्रहण का बिल्कुल शुरुआती चरण 28 अक्टूबर की रात 11:30 से शुरू हो जाएगा और देर रात 2:29 पर खत्म होगा

चंद्र ग्रहण का 1:05 पर स्पर्श रात्रि 1:44 पर मध्यकाल और मोक्ष रात्रि 2:24 पर होगा यानी कि भारत में संपूर्ण ग्रहण काल 4 घंटे 24 मिनट का होगा अगर चंद्र ग्रहण के सबसे पहले महत्वपूर्ण और ग्रहण के चरम कल की बात की जाए तो यह 29 अक्टूबर की रात 1:05 से शुरू होकर 2:24 पर खत्म होगा यानी कि यह एक घंटा 19 मिनट का होगा

ग्रहण के दौरान क्या ना करें

चंद्र ग्रहण के दौरान क्रोध न करें क्रोध करने से अगले 15 दिन आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन न करें सती पूजा पाठ करना भी वर्जित माना जाता है चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी सुनसान जगह या शमशान भूमि के पास नहीं जाना चाहिए इस दौरान नकारात्मक शक्तियों का भी प्रभावित होती हैं चंद्र ग्रहण के दौरान व्यक्ति को किसी भी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए माना जाता है कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा अधिक रहती है ग्रहण की अवधि में पति पत्नी को शशिरिक संबद्ध नहीं बनाना चाहिए ।

चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें

चंद्र ग्रहण के दौरान से भगवान के मित्रों का जाप करना चाहिए जो की 10 गुना फलदाई माना जाता है चंद्र ग्रहण के बाद शुद्ध जल से स्नान करके गरीबों को दान देना चाहिए चंद्र ग्रहण के बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए ऐसा करने से करके सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं चंद्र ग्रहण के समय गांव गए को घास पक्षियों को अन्य जरूरतमंदों को वस्त्रेदन देने से अनेक पूर्ण प्राप्त होता है गरीब तो मिलेगा नहीं घर में चोरी हो जाएगा।

इसे भी पढे़:-Sapne Me Machli Dekhna: सपने में मछली देखना