Namo Bharat Rail: प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली गाजियाबाद मेरठ कॉरिडोर पर भारत के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजैक्शन सिस्टम का 17 किलोमीटर लंबा क्षेत्र देश को समर्पित कर दिया।
Namo Bharat Rail
Namo Bharat Rail: देश की पहली रैपिड रेल की सुविधा आम लोगों के लिए शुरू हो गई है 82.5 किलोमीटर लंबे दिल्ली मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में से 17 किलोमीटर लंबे क्षेत्र पर सेवाओं की शुरुआत सुबह 6:00 से हुई जो रात 11:00 बजे तक रहने वाली है। रैपिड रेल की शुरुआत होने के बाद मेरठ से दिल्ली तक का सफर काफी आसान हो गया है। लोगों को अब तक घंटे सफर कर दिल्ली पहुंचना पड़ता था मगर अभी सर्विस की शुरुआत होने के बाद मिनट में दिल्ली का सफर किया जा सकेगा हालांकि अभी पूरे कॉरिडोर की शुरुआत नहीं हो पाई है।
कितना है रैपिड रेल का किराया
रैपिड रेलवे स्टैंडर्ड क्लास की शुरुआत ₹20 से हो रही है प्रीमियम क्लास के लिए किराया ₹40 साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक स्टैंडर्ड क्लास से जाने के लिए ₹50 का टिकट है। जबकि प्रीमियम क्लास के लिए ₹100 टिकट चुकाने होंगे 90 सेंटीमीटर से कम हाइट वाले बच्चों के लिए टिकट फ्री है टिकट का मेट्रो की तरह ही खरीदा जा सकेगा स्टेशन पर काउंटर और वेटिंग मशीन लगाई जाएगी।
क्या सुविधा है इस ट्रेन में
ट्रेन में आरामदायक सीटों को फिट किया जा सकता है बड़ी खिड़कियों के अलावा यात्रियों के लिए खड़े होकर सफर करने की भी सुविधा सामान रखने की सुविधा भी यात्रियों को दी गई है। इसके नाम यात्री अपना लैपटॉप मोबाइल चार्ज कर पाएंगे मैप का ऑप्शन भी दिया गया है। ट्रेन में एक बार से 1700 यात्रियों के सफर के सुविधा प्रीमियम कोच में रीक्लिनिंग सेट कोर्ट मैगजीन फोल्डर होल्डर फुट्रेस्ट जैसी सुविधाएं है।
इस ट्रेन की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन इसे 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा ट्रेन दिखने में बिल्कुल बुलेट ट्रेन की तरह है ट्रेन के जरिए लंबी दूरी को आराम से पूरा किया जा सकता है इस ट्रेन की शुरुआत होने से लोगों को आप बसों में धक्के खाने नहीं पड़ेंगे इस ट्रेन का नाम नमो भारत रखा गया है।
rapidex Mein standard class ke liye kirae ki shuruaat ₹20 se Hoti hai premium class ke liye kirae ki shuruaat ₹40 se Hoti hai Sahibabad se duhai depo Tak standard class se jaane ke liye ₹50 ka ticket hai jabki premium class ke liye yatriyon ko ₹100 chukane honge 90 sentimeter se kam hight wale bacchon ke liye ticket free hai ticket ko metro ki tarah hi kharida ja sakta hai station per counter aur ticket vending machine ki suvidha milegi
इसे भी पढे़:-Rapid Rail: नमो भारत रेल गाजियाबाद में पीएम मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल को दिखाई हरी झंडी