Cash For Query Row: टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा ने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद निशिकांत पर एक बार फिर से जमकर निशाना साधा यहा तक की महुआ ने निशिकांत दूबे को फर्जी दूबे करार दे दिया ।
Cash For Query Row
Cash For Query Row: टीएमसी सांसद ने महुआ ने बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुे फर्जी दूबे करार दे दिया ।दरअसल भाजपा नेता महुआ पर संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। निशिकांत दुबे ने अपने एक हैंडल पर केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से लिखे गए पत्र का स्क्रीनशॉट शेयर किया पत्र में मंत्री ने निशिकांत दूबे ने वादा किया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लोकसभा समिति के साथ पूरा सहयोग करेगा।एनआईसी पार्लियामेंट लोगों क्रेडेंशियल की दुबई में एक्सेस के आरोपी की भी जांच कर रही है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का पत्र शेयर करते हुए निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर लिखा कि देश की सुरक्षा को एक सांसद के लोग ने खतरे में डाल दिया ।रावण दहन, दुर्गा माता के कलश और विसर्जन के बाद धर्म युद्ध की शुरुआत। यह सियासत से ऊपर पक्ष विपक्ष का नहीं, देश की सुरक्षा और अखंडता का सवाल है।
अश्विनी वैष्णव के एस्क पर प्रतिक्रिया देते हुए महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा कि मेरे खिलाफ जांच में समर्थन का वादा करने वाले फर्जी डिग्री वाले को अश्विनी वैष्णव के बारे में पत्र के बारे में सुनकर खुशी हुई। अब भी हवाई अड्डे के कक्ष में बच्चों के साथ फर्जी दुबे की अवैध एंट्री को लेकर जांच का इंतजार है। आखिर झूठ कौन बोल रहा है। फर्जी डिग्री वाले ने दो दिन पहले कहा कि एनआईसी ने पहले ही दुबई से लोगों समेत सभी डिटेल जांच एजेंसी को सौंप दिए हैं। अश्वनी वैष्णव का कहना है कहना इसी लोकसभा और एथिक्स कमेटी के कहने पर जानकारी देगा। मुझ पर प्रहार करने वाले बीजेपी का स्वागत है लेकिन अडानी गोड्डा साहब लेकिन कहाँ पर जानकारी देगे। मुझ पर प्रहार करने के लिए अडानी गोड्डा साहब सबसे अच्छे रणनीतिकार नहीं है टीएमसी लीडर महुआ माथुर ने पलटवार किया तो निशिकांत दुबे भी चुप नहीं बैठे उन्होंने ट्विटर पर बिना किसी का नाम लिखे बोला चोर मचाए शोर…
आपको बता दे कि यह मामला साल 2022 है इसका जिक्र महुआ कर रही है निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने अगस्त 2022 में देवघर हवाई अड्डे पर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया था इन दोनों ने शाम के निजी विमान को उड़ान भरने के लिए दबाव बनाया था इस मामले की शुरुआती जांच में पाया गया कि एटीसी ने काम दक्षता के चलते उड़ान भरने की इजाजत देने से इनकार कर दिया उसे वक्त का है जब 9 लोग दुमका में जिंदा जलाए गए नाबालिग लड़की के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद दिल्ली लौट रहे थे।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन तीन लोगों पर भूल कर भी ना करें भरोसा, जीवन में मिलता है धोखा