Telangana Election: तेलंगाना में बोले खरगे- सोनिया गांधी ने बनाया था तेलंगाना.भाजपा और बीआरएस मिले हुए हैं.तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने पर छह गारंटी लागू की जाएंगी
Telangana Election
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर
Telangana Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को तेलंगाना में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और बीआरएस आपस में मिले हुए हैं। तेलंगाना को बनाने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान है। सोनिया गांधी जी ने तेलंगाना बनाया था।
खरगे ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर सोनिया गांधी को धोखा देने का भी आरोप लगाया और कांग्रेस द्वारा घोषित छह गारंटियों का जिक्र करते हुए तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने का आग्रह किया।
जनसभाओं में जुटी भारी भीड़ से गदगद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि तेलंगाना बनाने में कांग्रेस का बहुत बड़ा हाथ है और सोनिया जी के बगैर ये नहीं हो सकता था। गांधी परिवार ने तेलंगाना को हर तरीके से मजबूत बनाया। तेलंगाना में जो पार्टी आज हुकुमत कर रही है, इन्हीं लोगों ने सोनिया गांधी जी को धोखा दिया था। ये लोग सोनिया गांधी जी के घर गए, सोनिया गांधी जी के पैर छुए, उनके साथ फोटो निकाल लिए और दूसरे दिन बदल गए। भाजपा कहती है कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया। भाजपा जो कहती है, उसकी ‘बी’ टीम बीआरएस भी वही बोल रही है। भाजपा और बीआरएस मिले हुए हैं।
खरगे ने कहा कि तेलंगाना के लिए कांग्रेस की छह गारंटी हैं। तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा मिलेगी। रायथु भरोसा के तहत किसानों को हर साल 15,000 रुपए, खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपए, धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा। गृह ज्योति योजना में 200 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी। इंदिरा अम्मा इंदलू में घर बनाने के लिए पांच लाख रु की सहायता, तेलंगाना आंदोलन के सेनानियों को 250 वर्ग गज जमीन दी जाएगी। चेयुथा स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 4,000 रु पेंशन, राजीव आरोग्यश्री में 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। युवा विकासम में छात्रों को पढ़ाई के लिए पांच लाख की मदद दी जाएगी और हर मंडल में तेलंगाना इंटरनेशनल स्कूल बनाए जाएंगे।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि वह 15 लाख रु देंगे, हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, लेकिन कुछ नहीं दिया। देश में 30 लाख पद रिक्त हैं। मोदी सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है। पीएम मोदी झूठ बोलते हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि हिंदुस्तान को आजादी भाजपा या बीआरएस ने नहीं दिलाई। देश को आजादी कांग्रेस ने दिलाई। कांग्रेस गरीबों, विद्यार्थियों, किसानों, महिलाओं, एससी, एसटी के लिए लड़ती है।कांग्रेस हमेशा गरीबों के बारे में सोचती है। कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, भूमि सुधार कार्यक्रम शुरू किए, मनरेगा से मजदूरों के हाथ मजबूत किए, गरीबों के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया। यूपीए सरकार मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, फूड सिक्योरिटी, हेल्थ मिशन जैसी नई योजनाएं लेकर आई थी।
इस दौरान तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिक राव ठाकरे, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल के नेता भट्टी विक्रमार्क सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े :-Chanakya Niti: दुश्मनों पर विजय दिलाता है चाणक्य की ये बातें