Azam Khan Rampur: आजम खान को 100 में मिली थी 100 करोड़ की जमीन, योगी सरकार ने छीनी

azam khan jail shift

Azam Khan Rampur: यूपी सरकार ने जेल में बंद समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आज़म खान को बड़ा झटका दिया है। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी को दी गई जमीन छीन ली है।

Azam Khan Rampur

Azam Khan Rampur: समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान आजम खान ने रामपुर के मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन समेत पूरा कैंपस 99 साल की लीज पर मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को दिलाया था करीब 100 करोड रुपए की इस 3825 वर्ग मीटर संपत्ति के लिए मात्र 100 सालाना किराया तय किया गया था।

इसके लिए आजम खान ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ एक करार भी किया था लेकिन अब सरकार ने इसी करार की शर्तों की उल्लंघन का आरोप लगाते हुए लीज को कैंसिल कर दिया है। मंगलवार को सुबह 11:00 बजे लोग भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में तमाम विभागों से आए करीब दर्जन भर प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसमें शिक्षा विभाग की ओर से इस जमीन का प्रस्ताव भी शामिल था सरकार ने इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए एक झटके में जमीन वापस लेने का फैसला किया है।

सरकार के फैसले के तहत अब आजम खान के ऑफिस के साथ रामपुर पब्लिक स्कूल की जमीन को भी खाली कराया जाएगा दरअसल भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने या मुद्दा उठाया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि आजम खान ने प्लीज की शर्तों का उल्लंघन किया है। आपको बता दे कि आजम खान ने तोपखाना रोड पर मौजूद सरकारी जमीन पर पार्टी का कार्यालय दारुल इमाम और रामपुर पब्लिक स्कूल बनवाया था यह जमीन भी लीज पर थी अब प्लीज निरस्त होने के बाद सरकार जल्दी इसे अपने कब्जे में मिलेगी।

आजम खान ने साल 2012 में यह भवन मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम पट्टा कर लिया था इस पट्टे के विलेख के बिंदु संख्या साथ में या साफतौर पर लिखा है कि आवंटित भूमि पर एक साल में यूनिवर्सिटी बनाकर संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रावधान किया गया है की जमीन को किसी अन्य उपयोग में नहीं लाया जाएगा। इसी आधार पर विधायक ने डीएम को शिकायत दी थी डीएम ने जांच की और शासन को भेजी अब इसी रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट निरस्त कर दिया है।

इसी के साथ सरकारी संपत्ति को यह नुकसान की भी जांच डीएम रविंद्र कुमार कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आजम खान ने जब इस जमीन पर कब्जा लिया था उसे समय 4000 बच्चे शिक्षक ग्रहण कर रहे थे बावजूद इसके आजम खान के प्रभाव के चलते किसी अधिकारी ने आपत्ति की हिम्मत नहीं दिखाई और जमीन को खाली करवा कर आजम खान को सौंप दिया उसे समय सरकार समाजवादी पार्टी की थी खुद आजम खान कैबिनेट मंत्री थे और उनके पास नगर निगम अल्पसंख्यक कल्याण जैसे साथ मजबूत विभाग थे।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: चाणक्य की 10 बातें सफलता के लिए कर लीजिए याद