MP Election 2023: सांसद और केंद्रीय मंत्रियों के चुनावी मैदान में होने से इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। 30 अक्टूबर को सभी उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
MP Election 2023
MP Election 2023: नॉमिनेशन फाइल करने के साथ ही सभी उम्मीदवारों की प्रॉपर्टी भी सबके सामने आ गई है। इसके मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना में कहीं ज्यादा अमीर है।
कैलाश विजयवर्गीय की ओर से दिए गए एफिडेविट के मुताबिक उनकी पत्नी आशा वर्गी के पास कुल 14 करोड़ की संपत्ति है। जबकि शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी साधना सिंह के पास कल 8.6.2 करोड़ की संपत्ति है। कैलाश विजयवर्गीय 10 साल बाद मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 10 सालों से विजयवर्गीय की संपत्ति में 7 गुना का इजाफा हुआ है। साल 2013 में उनकी ओर से दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1.82 करोड रुपए की संपत्ति है।
शिवराज सिंह चौहान के पास 9.43 करोड़ की अचल संपत्ति है इसमें 3.01 करोड़ की चाल और 6.42 करोड़ की अचल संपत्ति है वही कैलाश विजयवर्गीय की अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 13 करोड रुपए के प्रॉपर्टी है जबकि 14 करोड रुपए 57 लाख रुपए की संपत्ति है इसमें आशा विजयवर्गीय के नाम 10 करोड रुपए का एक प्लॉट है। जो 5 साल पहले उन्होंने एक करोड़ 35 लख रुपए में खरीदा था मौजूदा समय में 6000 स्क्वायर फीट के रेट के हिसाब से इसकी कीमत 10 करोड़ हो गई है इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय के पास 48 साल पुराना 1500 स्क्वायर फीट का एक और प्लॉट है जो ₹5000 में उन्होंने खरीदा था अब इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 35 लख रुपए हो गई है शिवराज सिंह चौहान के पास विदिशा और जयपुर गांव में 51 2500 रुपए की तीन प्रॉपर्टी है जबकि साधना सिंह की भोपाल के अरेरा कॉलोनी में बने तीन आवासी करो में एक तिहाई हिस्सेदारी है दोनों के पास कल 4.89 करोड़ की कृषि भूमि है शिवराज सिंह चौहान ने 6.42 करोड़ के मकान और खेत जैसी अचल संपत्ति अपने ऐफिडेविट में दिखाएं है।
इसे भी पढे़:-Maratha Reservation: एकनाथ शिंदे ने 7 लाख मराठाओं को माना आरक्षण का पात्र, फिर क्यों सुलग रही आग, सर्वदलीय बैठक
कैलाश विजयवर्गी के पास कुल 94773 रुपए और आशा विजय वर्गी के पास 50000 212 रुपए है। बैंक में कैलाश विजयवर्गी के पास 22.67 लाख और उनकी पत्नी के पास 10.63 लाख जमा है। शिवराज सिंह चौहान उनकी पत्नी के पास ज्यादा दौलत है एफिडेविट में शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि उनके पास 91791 04 पैसा तीन बैंकों में जमा है साधना सिंह के पास चार अकाउंट में 71875 44 रुपए जमा है शिवराज के पास 110000 और उनकी पत्नी के पास 115000 कैश।
शिवराज सिंह के पास 96 ग्राम सोने क आभूषण है जिनकी कीमत 6 लाख है साधना सिंह के पास 535 ग्राम सोना और गहने इनकी कीमत 34 लाख है कैलाश विजयवर्गी के पास 13 लाख और आशा विजय वर्गी के पास 39.51 5 लाख के जेवर है।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख