Cash For Query Case: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को कहा है कि वह कैश का क्वैरी विवाद में पैनल के आदेश के मुताबिक 2 नवंबर को लोकसभा के आचार समिति के सामने पेश होंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर दो पन्नों का एक पत्र पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने व्यवसाय दर्शन हीरानंदानी से जबाब करने की मांग दोहराई है।
Cash For Query Case
Cash For Query Case: महुआ ने एक्सपर्ट लिखा है कि चुकी अध्यक्ष कमेटी ने मीडिया को मेरा समन जारी करना उचित समझा इसलिए मुझे लगता है की महत्वपूर्ण है कि मैं भी कल अपनी सुनवाई से पहले समिति को अपना पत्र जारी करूं इससे पहले आचार समिति ने महुआ मोइत्रा के 5 नवंबर के बाद बुलाई जाने के आगरा को खारिज कर दिया था और उन्हें 2 नवंबर को आने को ही कहा है।
बीते मंगलवार यानी की 31 अक्टूबर को महुआ मोइत्रा ने कहा कि साल 2021 के बाद आचार समिति की कोई बैठक नहीं हुई । अभी आदर्श आचार संहिता तैयार करनी है किसी भी संसदीय स्थाई समिति के पास आपराधिक मामलों को अधिकार क्षेत्र नहीं है टीएमसी नेता ने बेगुनाह होने का दावा करते हुए कहा वैसे मुझे चुप कराना और निलंबित करना चाहते हैं वह आगे बढ़ सकते हैं और फर्जी रिपोर्ट भी तैयार कर सकते हैं मगर कर तो यह है कि वह मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकते।
इससे पहले वकील अनंत और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा के आचार समिति के सामने अपने बयान दर्ज कराए थे बीजेपी लोकसभा सांसद निष्कंट दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि लोकसभा में महुआ की ओर से पूछे गए 61 सवालों में से 50 सवाल अडानी ग्रुप पर केंद्रित थे।
इसे भी पढे़:-MP Election 2023: सीएम शिवराज से कितने अमीर हैं कैलाश विजयवर्गीय, जाने..