Cash For Query Scam Row: एथिक्स कमेटी की बैठक में हंगामा,महुआ समेत विपक्ष के सांसदों ने किया वॉकआउट

mahua moitra

Cash For Query Scam Row: त्रिणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में अध्यक्ष कमेटी की बैठक हुई इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और विपक्षी दलों के सांसदों ने बैठक से वर्कआउट कर दिया।

Cash For Query Scam Row

Cash For Query Scam Row: महुआ भी बैठक से निकल गई। बीएसपी सांसद दानिश अली ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद विनोद सोनकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से अनैतिक सवाल पूछ रहे थे। इस कारण से बैठक में हंगामा शुरू हुआ । बैठक के दौरान जो वीडियो सामने आया है उसमें विपक्षी का संसद का भी गुस्से में निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कमेटी के सदस्य दानिश अली ने कहा कि पूछा जा रहा है कि रात में किस से बात हुई थी कौन किस बात करता है क्या बात करता है? यह सब पूछे जा रहे थे महिला से । अनैतिक सवाल किया जा रहे थे।

कमिटी में 15 सदस्य होते हैं इनको लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चुनते हैं। इससे पहले सूत्रों ने बताया कि एथिक्स कमेटी में महुआ लगातार दोहरा रही थी कि यह उनका मामला निजी है इसको लेकर कमेटी में चर्चा करने की जरूरत नहीं है। महुआ ने सवाल उठाते हुए पूछा कि निजी तौर पर उनके किसी दोस्त ने गिफ्ट दिया तो क्या यह मामला एथिक्स कमेटी के सामने लाया जा सकता है।

दरअसल बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि महुआ ने लोकसभा में सवाल के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया है महुआ ने हाल ही में 61 में से 50 सवाल अडानी ग्रुप पर किया जो प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश के तहत थी।

इसे भी पढे़:-Mahua Moitra Case: तीन बैग लेकर संसद के एथिक्स कमेटी के सामने पहुंची महुआ मोइत्रा- जाने उनसे क्या हुआ सवाल जवाब