Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से 132 की मौत, हजारों घायल पीएम मोदी बोले हर संभव मदद करेंगे

Nepal Earthquake

Nepal Earthquake:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। पीएम ने कहा कि नेपाल में भूकंप के कारण हुई छति से अत्यंत दुखी हू। भारत नेपाल के लोगों के साथ एक इस दुख की घडी में साथ खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है हमारी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिवारों के साथ है हम घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Nepal Earthquake

Nepal Earthquake:  नेपाल शुक्रवार रात 11:54 पर आए 6.4 तीव्रता के भूकंप अपने 72 लोगों की जान ले ली। इस भूकंप में 1000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं नेपाल सरकार के मुताबिक राहत और बचाव की जा रही है। सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड प्रभावित इलाकों का शनिवार को द्वारा भी करेंगे।

नेपाल में आए भूकंप कैसे नेपाल से सटे भारत में बिहार में भी बड़ा अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पड़ोसी देश नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण बिहार के कई जिलों में तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि राज्य में किसी भी तरह की जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक भूकंप के झटके पटना कटिहार पूर्वी चंपारण दरभंगा पश्चिमी चंपारण मुजफ्फरनगर सासाराम नवादा और नेपाल भारत सीमा से लगे कई अन्य जिलों में भी महसूस किए गए हैं।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा