Assembly Election: छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सवाल उठाए हैं।
Assembly Election
Assembly Election: शनिवार को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा है। साथ थी भूपेश बघेल पर रिश्वत लेने के आरोप लगाया। स्मृति ईरानी ने कहा कि सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हकीकत है। भूपेश बघेल के खिलाफ को चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा की असीम दास नाम के शख्स से 5.3 0 करोड़ की वसूली की गई। मैं पूछना चाहती हूं कि क्या यह सच है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को असीम दास से शुभम सोनी के माध्यम से पैसा मिला ?
क्या यह सच है कि शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास को रायपुर जाने और चुनावी फंड भूपेश बघेल को देने के लिए वॉइस मैसेज भेजा गया था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मनी लेंडिंग के मामले में शुभम सोनी ने अपने लिखित बयान में महादेव आपकी प्रमोटर ने कहा है कि भूपेश बघेल को 508 करोड रुपए की रिश्वत दी है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि भूपेश बघेल सत्ता में रहकर सट्टा का खेल रहे हैं कल राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर बहुत बड़े खुलासे हुए हैं असीम दास नामक एक व्यक्ति ने साढे 5.30 करोड रुपए से ज्यादा बरामद हुए। मैं आज कुछ सवाल पूछना चाहती हूं क्या यह सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाने थे।
- क्या यह सत्य है कि शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाने थे ?
- क्या यह सत्य है की असीम दास एक वॉइस मैसेज के माध्यम से यह आदेश दिया कि वह रायपुर जाएं और बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें?
- क्या यह सत्य है कि 2 नवंबर को होटल टाइटन में असीम दास से पैसे बरामद हुए ?
- क्या यह सत्य है कि अलग-अलग बैंक अकाउंट से 15 करोड रुपए पीएमएलए के तहत फ्रीज किया गया। यह सारे प्रश्न में भूपेश बघेल और कांग्रेस के नेताओं से पूछ रही हूं। असीम दास नाम के एक व्यक्ति से 5 करोड़ 30 लाख से ज्यादा पैसा बरामद हुआ।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हासिल की जिसमें 5.39 करोड रुपए नगद पकड़े गए । दरअसल यह कार्रवाई ईडी ने महादेव (Mahadev App) ऑनलाइन बेटिंग एप्स (Online Betting App) सिंडीकेट की जांच के दौरान की। इस दौरान पकड़े गए कैश कोरियर असीम दास ने पूछताछ में खुलासा किया है। बड़ी रकम बघेल (Baghel) नाम के एक राजनेता को दिए जाने का इंतजाम किया था । 2 नवंबर को ईडी को खुफिया जानकारी मिली थी कि 7 और 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मध्य नजर महादेव ऐप प्रमोटर (Mahadev App Pramoter) द्वारा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बड़ी मात्रा में नगदी ले जाए जा रही है।ईडी (ED) ने होटल ट्राइटेंड और एक अन्य स्थान की तलाशी ली और सट्टारुढ़ पार्टी ने के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नगदी पहुंचने के लिए खास तौर पर संयुक्त अरब अमीरात से भेजे गए एक काश कोरियर असीम दास (Aseem Das) को डिटेल किया।
ईडी ने 5.39 करोड़ की नगद राशि बरामद की असीन दास ने स्वीकार किया है कि जप्त की गई धनराशि महादेव अप प्रमोटर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता बघेल को देने की व्यवस्था की गई थी। महादेव अप के कुछ बेनामी खातों का भी पता लगाया है जिसमें 15.59 करोड रुपए की शेष राशि फ्रीज कर दी गई है ईडी ने असीन दास को गिरफ्तार कर दिया।
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख